जानीमानी सिंगर नेहा कक्कड़ 36 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1988 में ऋषिकेश उत्तराखंड में हुआ था। वैसे, तो नेहा काफी पॉपुलर है, लेकिन उनके संघर्ष के बारे में कम ही लोग जानते हैं।
एक वक्त था जब नेहा कक्कड़ के पिता अपने परिवार को पालने के लिए स्कूल के बाहर समोसा बेचते थे। यह बात खुद नेहा ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बताई थी।
नेहा कक्कड़ ने इंटरव्यू में बताया था पिता को मेहनत करता देख दोनों बड़े भाई-बहन ने जगराते में भजन गाना शुरू किया। नेहा ने भी सिर्फ 4 साल की उम्र में जगरातों में गाना शुरू किया था।
कम ही लोग जानते हैं कि जगरातों में गानों के दौरान उन्होंने इंडियन आइडल 2 में हिस्सा लिया। हालांकि, वे फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी।
नेहा कक्कड़ को 2008 में म्यूजिक एल्बम नेहा द रॉक स्टार से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद नेहा को गाने के मौके मिलने लगे। उनका पहले हिट गाना फिल्म कॉकटेल का सेकंड हैंड जवानी है।
नेहा कक्कड़ को फिल्मों में गाने का मौका मिला। फिल्म यारियां के गाने आज ब्लू है पानी पानी.. गाकर वे बॉलीवुड पर छा गई। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
नेहा कक्कड़ ने कॉकटेल, यारियां, फटा पोस्टर निकला हीरो, मानसून, एक पहेली लीला, गब्बर इज बैक, हेट स्टोरी 3, दिलवाले, दंगल जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।
नेहा कक्कड़ ने 2020 में सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। उस दौरान उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
नेहा कक्कड़ लग्जरी लाइफ जीती है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे करीब 105 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। मुंबई में उनका आलीशान अपार्टमेंट हैं।
नेहा कक्कड़ के भाई बहन यानी टोनी और सोनू कक्कड़ भी जानेमाने सिंगर्स हैं। सोनू ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं।