Hindi

बाप ने समोसा बेच पाले बच्चे, आज 1 बेटी TOP सिंगर, खेल रही करोड़ों में

Hindi

36 साल की हुई नेह कक्कड़

जानीमानी सिंगर नेहा कक्कड़ 36 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1988 में ऋषिकेश उत्तराखंड में हुआ था। वैसे, तो नेहा काफी पॉपुलर है, लेकिन उनके संघर्ष के बारे में कम ही लोग जानते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

समोसा बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता

एक वक्त था जब नेहा कक्कड़ के पिता अपने परिवार को पालने के लिए स्कूल के बाहर समोसा बेचते थे। यह बात खुद नेहा ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बताई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

जगराते में शुरू किया गाना

नेहा कक्कड़ ने इंटरव्यू में बताया था पिता को मेहनत करता देख दोनों बड़े भाई-बहन ने जगराते में भजन गाना शुरू किया। नेहा ने भी सिर्फ 4 साल की उम्र में जगरातों में गाना शुरू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन आइडल 2 में नेहा कक्कड़

कम ही लोग जानते हैं कि जगरातों में गानों के दौरान उन्होंने इंडियन आइडल 2 में हिस्सा लिया। हालांकि, वे फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

म्यूजिक एल्बम से मिली नेहा कक्कड़ को पहचान

नेहा कक्कड़ को 2008 में म्यूजिक एल्बम नेहा द रॉक स्टार से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद नेहा को गाने के मौके मिलने लगे। उनका पहले हिट गाना फिल्म कॉकटेल का सेकंड हैंड जवानी है।

Image credits: instagram
Hindi

इस गाने से बॉलीवुड में छाई नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ को फिल्मों में गाने का मौका मिला। फिल्म यारियां के गाने आज ब्लू है पानी पानी.. गाकर वे बॉलीवुड पर छा गई। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: instagram
Hindi

नेहा कक्कड़ की फिल्में

नेहा कक्कड़ ने कॉकटेल, यारियां, फटा पोस्टर निकला हीरो, मानसून, एक पहेली लीला, गब्बर इज बैक, हेट स्टोरी 3, दिलवाले, दंगल जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेहा कक्कड़ की शादी

नेहा कक्कड़ ने 2020 में सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। उस दौरान उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

नेहा कक्कड़ की प्रॉपर्टी

नेहा कक्कड़ लग्जरी लाइफ जीती है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे करीब 105 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। मुंबई में उनका आलीशान अपार्टमेंट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेहा कक्कड़ के भाई-बहन भी सिंगर

नेहा कक्कड़ के भाई बहन यानी टोनी और सोनू कक्कड़ भी जानेमाने सिंगर्स हैं। सोनू ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं। 

Image credits: instagram

Lok Sabha Election जीती 'सूर्यवंशम' की एक्ट्रेस, इस हीरोइन को हराया

जानिए किन STARS ने चुनाव में पहली बार में हासिल की जीत, No.1 पर यह नाम

पर्यावरण का सबसे बेहतर नमूना है Akshay Kumar का 80Cr का बंगला, PHOTOS

इन 8 STARS की किस्मत पलटी Loksabha Chunav 2024 ने, अब देखें जलवा