Bollywood

समोसा बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, जानें बेटी को कैसे बनाया TOP सिंगर

Image credits: neha kakkar instagram

35 साल की हुईं नेहा कक्कड़

बॉलीवुड की सबसे फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ 35 साल की हो गईं हैं। नेहा का जन्म ऋषिकेश में एक साधारण परिवार में हुआ था।

Image credits: neha kakkar instagram

मां नहीं चाहती थी पैदा हो नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। कहा जाता है कि जब वह अपनी मां के पेट में थी तो वह उन्हें जन्म नहीं देना चाहती थी। इसकी वजह उनके घर की फाइनेंशियल कंडीशन थी।

Image credits: neha kakkar instagram

स्कूल के बाहर समोसे बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता

नेहा कक्कड़ का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है। कहा जाता है कि घर चलाने के लिए उनके पिता स्कूल के बाहर अपनी बड़ी बेटी के साथ समोसे बेचते थे।

Image credits: neha kakkar instagram

4 साल की उम्र में नेहा कक्कड़ ने गाए जगराते में भजन

पिता की आर्थिक मदद करने के लिए नेहा कक्कड़ ने 4 साल की उम्र में ही जगराते में गाना शुरू कर दिया था। यहां से उन्हें 500 रुपए मिलते थे। पिता ने उन्हें आगे बढ़ने हमेशा सपोर्ट किया।

Image credits: neha kakkar instagram

रियलिटी शो से बाहर हुई नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ ने अपनी गायिकी के दम पर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में हिस्सा लिया, हालांकि, वे शो से आउट हो गईं। आपको बता दें कि नेहा ने कभी गाने की ट्रेनिंग नहीं ली।

Image credits: neha kakkar instagram

नेहा कक्कड़ ने निकाला खुद का एल्बम

2008 में नेहा कक्कड़ ने अपना नेहा-द रॉकस्टार निकाला, जो हिट रहा। इसके बाद वह फिल्म मीराबाई नॉट आउट के कोरस में गाना गाती नजर आईं थी। फिर उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी।

Image credits: neha kakkar instagram

इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ का नाम आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में है। खबरों की मानें तो नेहा करीब 38 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है। वह एक गाने के लिए 8-10 लाख रुपए लेती हैं।

Image credits: neha kakkar instagram

लग्जरी लाइफ जीती है नेहा कक्कड़

कभी एक कमरे में माता-पिता और भाई-बहन के साथ रहने वाली नेहा कक्कड़ आज लग्जरी लाइफ जीती हैं। मुंबई में उनका आलीशान फ्लैट है।

Image credits: neha kakkar instagram

रोहनप्रीत सिंह से की नेहा कक्कड़ ने शादी

नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह 2020 में शादी की। कपल की शादी दिल्ली के गुरुद्वारे में हुई थी। वहीं, चंडीगढ़ में रिसेप्शन हुआ था।

Image credits: neha kakkar instagram