रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में लीड विलेन बॉबी देओल की एक्टिंग के चर्चे सुर्खियां बने हुए हैं। इसमें उनका बेहद धांसू रोल है।
बॉबी देओल ने एनिमल के लिए तकरीबन 5 करोड़ की फीस वसूली है। फिल्म यदि ब्लॉक बस्टर होती है तो बॉबी को भी इसका फायदा मिलेगा।
बॉबी देओल की नेटवर्थ 66 करोड़ की बताई जाती है। एनमिल के हिट होने के बाद इसमें इजाफा हो सकता है।
बॉबी देओल के पास मुंबई के विले पार्ले में एक आलीशान घर है, जहां वे पत्नी तान्या और दो बेटों के साथ रहते हैं। इसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है।
देओल फैमिली, देश के सबसे बड़े सुपरस्टार में शुमार की जाती है। ज़ाहिर है इसकी टोटल इनकम के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं।
65 सालों से बॉलीवुड में लगातार काम कर रहे धर्मेंद्र के पास 450 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
धर्मेंद के पास लोनावला में 100 एकड़ का फार्महाउस हैं। जहां वे खुद खेती- किसानी भी करते हैं। एक्टर ने लोनावाला में कॉटेज रिसॉर्ट्स की एक सीरीज के साथ पार्टनरशिप भी की है।
सनी देओल ने साल 2023 में ब्लॉक बस्टर फिल्म गदर 2 दी है। इसमें उन्हें 20 करोड़ की फीस मिली है।
गदर 2 एक्टर सनी देओल की नेटवर्थ 130 करोड़ है। यदि सनी ने गदर 2 के प्रॉफिट में शेयरिंग की होती तो उनकी नेटवर्थ में बड़ा इजाफा हो सकता था।
मेन्स एक्सपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी और बॉबी देओल के कजिन अभय देओल की कुल संपत्ति लगभग 400 करोड़ है । अभय की नेटवर्थ बॉबी देओल से 506 फीसदी ज्यादा है।
अभय देओल ने रेस्टारेंट बिजनेस के अलावा कई और जगह भी इंवेस्टमेंट किया हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कई प्रॉपर्टी में इंवेस्ट किया है, जिससे उनकी बड़ी इनकम होती है।
कई सेलेब्स प्रोफाइलिंग वेबसाइटों के मुताबिक, सनी देओल के बेटे करण की नेटवर्थ लगभग 40 - 50 करोड़ रुपए है।
करण ने पल पल दिल के पास फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। करण देओल ने साल 2023 में द्रिशा आचार्य से शादी की है।