Hindi

1000 CR है सनी, बॉबी धर्मेंद की नेटवर्थ, सब पर भारी पड़ते हैं अभय देओल

Hindi

बॉबी देओल की दमदार एक्टिंग

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में लीड विलेन बॉबी देओल की एक्टिंग के चर्चे सुर्खियां बने हुए हैं। इसमें उनका बेहद धांसू रोल है।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉबी देओल को मिली एनिमल के लिए फीस

बॉबी देओल ने एनिमल के लिए तकरीबन 5 करोड़ की फीस वसूली है। फिल्म यदि ब्लॉक बस्टर होती है तो बॉबी को भी इसका फायदा मिलेगा।

Image credits: our own
Hindi

Bobby Deol’s Net Worth

बॉबी देओल की नेटवर्थ 66 करोड़ की बताई जाती है। एनमिल के हिट होने के बाद इसमें इजाफा हो सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल के पास करोड़ों का घर

बॉबी देओल के पास मुंबई के विले पार्ले में एक आलीशान घर है, जहां वे पत्नी तान्या और दो बेटों के साथ रहते हैं। इसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

देओल फैमिली की नेटवर्थ

देओल फैमिली, देश के सबसे बड़े सुपरस्टार में शुमार की जाती है। ज़ाहिर है इसकी टोटल इनकम के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Dharmendra’s Net Worth

65 सालों से बॉलीवुड में लगातार काम कर रहे धर्मेंद्र के पास 450 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

Image credits: Social Media
Hindi

Dharmendra को खेती-किसानी का शौक

धर्मेंद के पास लोनावला में 100 एकड़ का फार्महाउस हैं। जहां वे खुद खेती- किसानी भी करते हैं। एक्टर ने लोनावाला में कॉटेज रिसॉर्ट्स की एक सीरीज के साथ पार्टनरशिप भी की है।

Image credits: instagram
Hindi

Sunny Deol’s Net Worth

सनी देओल ने साल 2023 में ब्लॉक बस्टर फिल्म गदर 2 दी है। इसमें उन्हें 20 करोड़ की फीस मिली है।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल से हो गई चूक

गदर 2 एक्टर सनी देओल की नेटवर्थ 130 करोड़ है। यदि सनी ने गदर 2 के प्रॉफिट में शेयरिंग की होती तो उनकी नेटवर्थ में बड़ा इजाफा हो सकता था।

Image credits: instagram
Hindi

Abhay Deol’s Net Worth

मेन्स एक्सपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी और बॉबी देओल के कजिन अभय देओल की कुल संपत्ति लगभग 400 करोड़ है । अभय की नेटवर्थ बॉबी देओल से 506 फीसदी ज्यादा है।

Image credits: abhay deol instagram
Hindi

एक्टिंग कम बिजनेस ज्यादा

अभय देओल ने रेस्टारेंट बिजनेस के अलावा कई और जगह भी इंवेस्टमेंट किया हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कई प्रॉपर्टी में इंवेस्ट किया है, जिससे उनकी बड़ी इनकम होती है।

Image credits: abhay deol instagram
Hindi

Karan Deol’s Net Worth

कई सेलेब्स प्रोफाइलिंग वेबसाइटों के मुताबिक, सनी देओल के बेटे करण की नेटवर्थ लगभग 40 - 50 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

करण देओल की शादी

करण ने पल पल दिल के पास फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। करण देओल ने साल 2023 में द्रिशा आचार्य से शादी की है।

Image credits: Instagram

दिसंबर में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल तड़का, रिलीज होंगी यह 7 फिल्में

Animal के लिए रणबीर कपूर ऐसे बने बीस्ट, जानिए ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी

करियर बचाने के लिए एक्टर से विलेन बने बी-टाउन के यह 7 HERO

Randeep Hooda को शादी के बाद चाहिए ढेर सारे बच्चे, ये है एक और डिमांड