Hindi

कौन है वो बॉलीवुड सुपरस्टार जिसने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में

Hindi

100 करोड़ी फिल्म देने वालों की लिस्ट

आपको बता दें कि 100 करोड़ी फिल्में देने वाले स्टार्स की लिस्ट में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, ऋतिक रोशन का नाम शामिल है। लेकिन इनमें से लिस्ट में टॉप पर कोई नहीं है। 

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान ने दी 16 सौ करोड़ी फिल्में

सबसे ज्यादा सौ करोड़ी फिल्में देने वालों की लिस्ट में सलमान खान टॉप पर है। उन्होनें 16 सौ करोड़ी फिल्में दी है। उम्मीद है टाइगर 3 की रिलीज के बाद ये संख्या 16 से 17 को जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की 100 करोड़ी फिल्में

सलमान खान की सौ करोड़ी फिल्में हैं दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रत्न धन पायो, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, रेस- 3, भारत आदि हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार दूसरे नंबर पर

अक्षय कुमार ने 15, सौ करोड़ी फिल्में दी है। इनमें एयरलिफ्ट, राउडी राठौर, केसरी, मिशन मंगल, गोल्ड, रुस्तम, हाउसफुल 4 आदि हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की 11 फिल्में 100 करोड़ी

अजय देवगन की 11 फिल्में 100 करोड़ी रही। इनमें तान्हाजी, गोलमाल अगेन, टोटल धमाल, सिंघम रिटर्न्स, सन ऑफ सरदार, बोल बच्चन, रेड आदि हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान ने दी 7 सौ करोड़ी फिल्में

शाहरुख खान ने 7 सौ करोड़ी फिल्में दी। इनमें चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस, जब तक है जान, रा वन, डॉन 2 आदि हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान ने दी 6 सौ करोड़ी फिल्में

आमिर खान ने 6 सौ करोड़ी फिल्म में दी है। इनके नाम गजनी, पीके, धूम 3, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, थ्री इडियट्स, दंगल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन ने दी 6 सौ करोड़ी फिल्में

ऋतिक रोशन की वॉर, कृष 3, बैंग बैंग, सुपर 30, काबिल, अग्निपथ जैसी फिल्में सौ करोड़ी रही हैं।

Image credits: instagram

Bumper Offer: इस खास मौके पर सिर्फ Rs 99 में देखें ये 8 धांसू फिल्में

डिजास्टर साबित हुई अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज', लागत निकालना मुश्किल

क्या BOX OFFICE पर अक्षय कुमार का खेल खत्म, साल की आखिरी फिल्म भी FLOP

वो सुपरस्टार, जिसने एक के बाद एक दी 10 Flop, फिर भी नहीं हिला स्टारडम