आपको बता दें कि 100 करोड़ी फिल्में देने वाले स्टार्स की लिस्ट में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, ऋतिक रोशन का नाम शामिल है। लेकिन इनमें से लिस्ट में टॉप पर कोई नहीं है।
सबसे ज्यादा सौ करोड़ी फिल्में देने वालों की लिस्ट में सलमान खान टॉप पर है। उन्होनें 16 सौ करोड़ी फिल्में दी है। उम्मीद है टाइगर 3 की रिलीज के बाद ये संख्या 16 से 17 को जाएगी।
सलमान खान की सौ करोड़ी फिल्में हैं दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रत्न धन पायो, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, रेस- 3, भारत आदि हैं।
अक्षय कुमार ने 15, सौ करोड़ी फिल्में दी है। इनमें एयरलिफ्ट, राउडी राठौर, केसरी, मिशन मंगल, गोल्ड, रुस्तम, हाउसफुल 4 आदि हैं।
अजय देवगन की 11 फिल्में 100 करोड़ी रही। इनमें तान्हाजी, गोलमाल अगेन, टोटल धमाल, सिंघम रिटर्न्स, सन ऑफ सरदार, बोल बच्चन, रेड आदि हैं।
शाहरुख खान ने 7 सौ करोड़ी फिल्में दी। इनमें चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस, जब तक है जान, रा वन, डॉन 2 आदि हैं।
आमिर खान ने 6 सौ करोड़ी फिल्म में दी है। इनके नाम गजनी, पीके, धूम 3, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, थ्री इडियट्स, दंगल हैं।
ऋतिक रोशन की वॉर, कृष 3, बैंग बैंग, सुपर 30, काबिल, अग्निपथ जैसी फिल्में सौ करोड़ी रही हैं।