Hindi

'क्या ब्रा पहनकर नाचीं थीं नुसरत भरुचा?', एक्ट्रेस का दिलचस्प किस्सा

Hindi

नुसरत भरूचा ने सुनाया किस्सा

नुसरत भरूचा ने एक पुराने इंटरव्यू दौरान उस वक्त का किस्सा शेयर किया है, जब वे फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के गाने 'छोटे-छोटे पैग' में रेड ब्रालेट पहनकर नाचीं थीं।

Image credits: Nushrat Bharucha Instagram
Hindi

हैरान रह गई थी नुसरत की फैमिली

नुसरत भरूचा के मुताबिक़, 'छोटे-छोटे पैग' में उनकी बोल्ड ड्रेस देखकर उनके फैमिली मेंबर्स खासकर उनके पिता, मां और दादी हैरान रह गई थे।

Image credits: Nushrat Bharucha Instagram
Hindi

पैरेंट्स ने नुसरत से किया था यह सवाल

नुसरत बताती हैं, "उन्होंने मेरी तरफ देखा और पूछा- 'क्या तुमने जो पहना है, वह ब्रा है।' मैंने 2 सेकंड का पॉज लिया और कहा- यह ब्रालेट है। इसके लिए यही शब्द है, यह स्टाइलिंग टर्म है।"

Image credits: Nushrat Bharucha Instagram
Hindi

नुसरत के लिए काम कर गया ब्रालेट

नुसरत बताती हैं, "जाहिरतौर पर वे हैरान थे कि ये क्या है? इसने गाने के लिए काम किया, मेरे लिए काम किया। यह अच्छा दिख रहा था और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा था। यह हिट हो गया था।"

Image credits: Nushrat Bharucha Instagram
Hindi

नुसरत के परिवार ने समझी वजह

बकौल नुसरत, "मुझे लगता है कि वे समझ गए थे कि किसी विशेष थीम के लिए कुछ चीजें की जाती हैं। मैं किसी तरह गिरी नहीं, शायद इसीलिए उन्हें इससे उबरना आसान था।"

Image credits: Nushrat Bharucha Instagram
Hindi

सुपरहिट रही थी नुसरत की फिल्म 'SKTKS'

कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा स्टारर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' 2018 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर लगभग 108.95 करोड़ रुपए कमाकर सुपरहिट रही थी।

Image credits: Nushrat Bharucha Instagram
Hindi

छत्रपति में नजर आईं नुसरत भरूचा

38 साल की हो चुकीं नुसरत को हाल ही में बेल्लमकोंडा श्रीनिवास स्टारर 'छत्रपति' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। उनकी आने वाली फिल्में 'अकेली' और 'छोरी 2' हैं।

Image credits: Nushrat Bharucha Instagram

8 फोटोज में देखें सारा अली खान का Cannes की नाइट पार्टी का ग्लैमरस लुक

2023 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'द केरल स्टोरी', जानिए कलेक्शन

Cannes में उर्वशी रौतेला ने गले में पहना कुछ ऐसा, जिसे देख डर गए लोग

बेटी संग कान्स रवाना ऐश्वर्या राय, सिम्पल लुक में दिखी बच्चन बहू, PICS