बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इस समय सुर्खियां बटोर रही हैं । OMG 2 में उनका वकील का किरदार बेहद पसंद किया जा रहा है।
यामी गौतम रियल लाइफ में भी लॉ की पढ़ाई कर चुकी हैं । हालांकि एक्ट्रेस अपनी स्टडी बीच में छोड़कर फिल्मों की तरफ मुड़ गईं।
यामी गौतम प्रशासनिक सेवा ( administrative Services ) में जाना चाहती थी, इसके लिए वे की तैयारी कर रहीं थी ।
यामी गौतम उच्च शिक्षित हैं । वे IAS बनना चाहती थीं, इसके लिए कोशिश भी कर रहीं थी ।
यामी गौतम को एक्ट्रेस बनने के लिए एक फ्रेमिली फ्रेंड ने सजेस्ट किया था ।
यामी गौतम को फिल्म लाइन में लाने के लिए पापा का भी बहुत सपोर्ट रहा है। दरअसल यामी के पिता ने उनकी पिक्स प्रोडक्शन कंपनी को भेजी थी।
यामी गौतम ने टीवी शो 'चांद के पार चलो' से एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था । आयुष्मान खुराना स्टारर विक्की डोनर से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी ।
'ग़दर 2' की सुनामी के बीच मजबूती से खड़ी OMG 2, 8 दिन में कमाए इतने करोड़
Dream Girl 2 में आयुष्मान ने ली इतनी फीस, जाने बाकी स्टार कास्ट की रकम
इधर सनी देओल ने मचाया 'ग़दर', उधर रणवीर सिंह ने तीनों खान को पछाड़ दिया
पहले वीक सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 फिल्में, TOP पर आने से चूकी गदर 2