बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इस समय सुर्खियां बटोर रही हैं । OMG 2 में उनका वकील का किरदार बेहद पसंद किया जा रहा है।
यामी गौतम रियल लाइफ में भी लॉ की पढ़ाई कर चुकी हैं । हालांकि एक्ट्रेस अपनी स्टडी बीच में छोड़कर फिल्मों की तरफ मुड़ गईं।
यामी गौतम प्रशासनिक सेवा ( administrative Services ) में जाना चाहती थी, इसके लिए वे की तैयारी कर रहीं थी ।
यामी गौतम उच्च शिक्षित हैं । वे IAS बनना चाहती थीं, इसके लिए कोशिश भी कर रहीं थी ।
यामी गौतम को एक्ट्रेस बनने के लिए एक फ्रेमिली फ्रेंड ने सजेस्ट किया था ।
यामी गौतम को फिल्म लाइन में लाने के लिए पापा का भी बहुत सपोर्ट रहा है। दरअसल यामी के पिता ने उनकी पिक्स प्रोडक्शन कंपनी को भेजी थी।
यामी गौतम ने टीवी शो 'चांद के पार चलो' से एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था । आयुष्मान खुराना स्टारर विक्की डोनर से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी ।