बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आलिया ने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इसके बाद आलिया ने कई शानदार फिल्मों में काम किया। इनमें 'हाइवे', 'डियर जिंदगी', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'गलीबॉय', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
आलिया किसी भी फिल्म को करने के लिए करीब 20 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वहीं वो विज्ञापन के लिए करीब 1-2 करोड़ रुपए वसूलती हैं।
आलिया इंडस्ट्री में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। आलिया एक्टिंग के साथ-साथ एक बिजनेस वुमन भी हैं।
आलिया ने मां और बच्चों को ध्यान में रखकर Ed-a-Mamma की शुरुआत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया अगरबत्ती और धूप बनाने वाली एक कंपनी में भी इन्वेस्ट करती हैं।
आलिया ने 2018 में 25 करोड़ रुपए का लंदन में घर खरीदा था। वहीं आलिया ने 2020 में 40 करोड़ रुपए का मुंबई के बांद्रा इलाके में भी घर खरीदा था। आलिया के पास जुहू में एक और घर है।
आलिया के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है। उनके पास 2.5 करोड़ रुपए की रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है। इसके अलावा उनके पास 3 ऑडी भी हैं।
आलिया भट्ट ने 2019 में इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन नाम का एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया की नेटवर्थ 517 करोड़ रुपए है।