Hindi

Salman Khan को सज़ा दिला सकता था ये हिट सिंगर ! चश्मदीद ने छोड़ा भारत

Hindi

ओ ओ जाने जाना बना चार्ट बस्टर

सलमान खान की 1998 में रिलीज 'प्यार किया तो डरना क्या' का गाना 'ओ ओ जाने जाना' ब्लॉकबस्टर हुआ था ।

Image credits: social media
Hindi

फिल्मफेयर न्यू कमर सिंगर का अवार्ड जीता

ओ ओ जाने जाना, गाने की प्लेबैक सिंगिंग कमाल खान ने की थी । इसका बाद तो उन्होंने सलमान खान के लिए कई सुपरहिट गाने गाए थे। 

Image credits: social media
Hindi

सलमान खान की आवाज़ बने कमाल खान

कमाल खान ने सलमान खान की फिल्मों जानम समझा करो, हैलो ब्रदर, दुल्हन हम ले जाएंगे और कहीं प्यार ना हो जाए जैसे फिल्मों के कई गाने गाए थे ।

Image credits: social media
Hindi

सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन केस

28 सितंबर, 2022 को सलमान की व्हाइट टोयोटा लैंड क्रूजर कार ने बांद्रा में हिल रोड पर फुटपाथ पर सो रहे कुछ मजदूरों को रौंद दिया था। इसमें एक की मौत हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

कमाल खान ने छोड़ा इंडिया

पुलिस की रिपोर्टस के मुताबिक सलमान खान कार चला रहे थे, उनके साथ सिंगर कमाल खान भी मौजूद थे। मामला सुर्खियों में आते ही कमाल खान भारत छोड़कर वापस लंदन चले गए थे।

Image credits: social media
Hindi

कमाल खान थे हिट एंड रन केस में चश्मदीद गवाह

कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि भारत छोड़ने से पहले कमाल ने मुंबई पुलिस को बयान दिया था कि उस रात सलमान ही कार चला रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

2015 में कमाल ने साफ किया था कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

Image credits: social media
Hindi

कमाल खान ने दी सफाई

सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन केस के दौरान भारत से गायब रहने पर सफाई पेश करते हुए कहा था कि वे अपने देश  ( लंदन ) में थे, कही छिपे नहीं थे।

Image credits: social media
Hindi

इस वजह से नहीं लौटे थे भारत

भारत नहीं आने को लेकर उन्होंने कहा था कि वे उन्हें वीज़ा संबंधी प्रॉब्लम्स आ रहीं थीं। इस वजह से वे काफी समय तक इंडिया नहीं आए थे।

Image credits: social media
Hindi

सलमान खान पर लगे गंभीर आरोप

पुलिस की रिपोर्टस के मुताबिक सलमान खान कार चला रहे थे, उनके साथ सिंगर कमाल खान भी मौजूद थे। मामला सुर्खियों में आते ही कमाल खान भारत छोड़कर वापस लंदन चले गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान के खिलाफ था कमाल खान का बयान

कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि भारत छोड़ने से पहले कमाल ने मुंबई पुलिस को बयान दिया था कि उस रात सलमान ही कार चला रहे थे।

Image credits: Social Media

500+ मूवी, बॉलीवुड में 62 साल, 1 अफवाह ने डुबो दिया करियर

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने बदला अपना असली नाम, चौथा नाम करेगा हैरान

ऐश्वर्या राय Cannes लुक्स, कभी चप्पल-कभी पर्पल लिपस्टिक से मचाया हल्ला

2 साल हाड़तोड़ मेहनत, छोड़ी शुगर, 33 के एक्टर की शर्टलैस Pics Viral