Hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस को Hollywood से मिला ऑफर, पति ने थमाया तलाक का नोटिस

Hindi

पूजा बत्रा की डेब्यू मूवी

पूजा बत्रा ने 1995 में तमिल फिल्म आसाई' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था ।

Image credits: pooja batra instagram
Hindi

पूजा बत्रा ने बॉलीवुड में बढ़ाए कदम

साउथ में कुछ फिल्में करने के बाद पूजा बत्रा ने 1997 में अनिल कपूर और तब्बू अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'विरासत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

Image credits: pooja batra instagram
Hindi

पूजा बत्रा की सुपरहिट फिल्में

पूजा ने 90 के दशक के टॉप स्टार्स Govinda, Sanjay Dutt, Anil Kapoor, Suniel Shetty के साथ काम किया। उनकी हिट फिल्मों में 'हसीना मान जाएगी', 'तलाश' और 'नायक' शामिल हैं।

Image credits: pooja batra instagram
Hindi

माधुरी दीक्षित की राह चलीं पूजा बत्रा

पूजा अपने फिल्मी करियर में मुकाम हासिल कर रहीं थीं । करीब 30 फिल्में करने के बाद पूजा ने 2002 में यूएसए बेस्ड डॉक्टर सोनू अहलूवालिया से शादी कर ली।

Image credits: pooja batra instagram
Hindi

पूजा बत्रा ने पीक टाइम पर छोड़ा बॉलीवुड

पूजा बत्रा ने अपने पीक टाइम पर शादी के बाद अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था। इससे उनके फैंस को बेहद आश्चर्य हुआ था ।

Image credits: pooja batra instagram
Hindi

शादी के बाद अमेरिका सैटल हुईं पूजा बत्रा

वो ऐसा दौरा था जब एक्ट्रेस शादी के बाद फिल्में नहीं करती थीं । पूजा ने भी ऐसा ही किया। वह यूएसए में सैटल हो गईं।

Image credits: pooja batra instagram
Hindi

पति की नहीं मिली फिल्में करने की परमिशन

शादी के 9 साल बाद साल 2011 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी। उस समय यह कहा गया कि पूजा को हॉलीवुड से ऑफर मिल रहे थे, लेकिन पति उनके दोबारा शोबिज में शामिल होने के खिलाफ थे।

Image credits: pooja batra instagram
Hindi

पूजा बत्रा ने शुरु की बॉलीवुड में सेकंड इनिंग

पहले पति से तलाक के बाद एक्ट्रेस भारत लौट आईं और बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी शुरू की थी। हालांकि, वह अपनी पिछली सक्सेस को दोहरा नहीं सकीं ।

Image credits: instagram
Hindi

पूजा बत्रा ने की दूसरी शादी

पूजा बत्रा ने साल 2019 में 'डॉन 2', 'भाग मिल्खा भाग' 'तालिबान से बचो' के एक्टर नवाब शाह से शादी की थी। इसके बाद वे सुखी मैरिड लाइफ जी रही हैं।

Image credits: Instagram

क्या आपने देखी हैं ऐश्वर्या की शादी की तस्वीरें, अब डिवोर्स की अफवाहें

धांसू कमाई लेकिन 6 मूवी से पीछे Animal, 600cr+ वाली SRK TOP 3 में नहीं

2024 के लिए Triptii Dimri ने चुन लिया अपना स्टार ! जताई ये ख्वाहिश

6 सुपरस्टार की वो फिल्म जो 40 Cr में बनी और BO पर ताबड़तोड़ छापे नोट