पूनम ढिल्लों ने इस तरह सिखाया था आशिक मिजाज पति को सबक
Hindi

पूनम ढिल्लों ने इस तरह सिखाया था आशिक मिजाज पति को सबक

  बड़ी दिलचस्प है पूनम ढिल्लों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी
Hindi

बड़ी दिलचस्प है पूनम ढिल्लों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी

पूनम ढिल्लों के पति अशोक ठकारिया शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी औरत से रिलेशनशिप रखे हुए थे, ये बात एक्ट्रेस को नागवार गुजरी । 

Image credits: instagram
पूनम ढिल्लों ने इस वजह से किया एक्स्ट्रा मैरिटल  अफेयर
Hindi

पूनम ढिल्लों ने इस वजह से किया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

पूनम ढिल्लों को जब अपने पति  के अफेयर के बारे में जानकारी लगी  तो  उन्होंने अशोक ठकारिया को सबक सिखाने के लिए खुद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किया था। 

Image credits: instagram
पति को गलती का अहसास कराना चाहती थी पूनम
Hindi

पति को गलती का अहसास कराना चाहती थी पूनम

 पूनम ने उस दौरान हांगकांग के बिजनेसमैन किकू से अफेयर कर लिया था। वे चाहती थी कि उनके पति को हर हाल में अपनी गलती का एहसास हो ।

Image credits: instagram
Hindi

पूनम ने रिलेशनशिप का खुलासा होने के बाद लिया डिवोर्स

पूनम के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात सामने आते ही अशोक ठकारिया को  अपनी गलती समझ में आ गई, हालांकि पूनम ढिल्लों ने फिर उनके साथ संबंध खत्म करते हुए तलाक ले लिया था ।

Image credits: instagram
Hindi

राज सिप्पी से हो गया था पूनम को प्यार

पूनम ढिल्लों का दिल फिल्म मेकर राज सिप्पी पर आ गया था। वे उनसे शादी भी करना चाहती थी । वहीं शादीशुदा राज सिप्पी रिश्ता तो रखना चाहते पर अपनी पत्नी को नहीं छोड़ना चाहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

यश चोपड़ा के साथ जुड़ा नाम

पूनम ढिल्लों का यश चोपड़ा के साथ भी नाम जुड़ा था । डेब्यू फिल्म में मौका देने के बाद वे यश चोपड़ा के घर में ही रहती थी।

Image credits: instagram
Hindi

यश चोपड़ा से प्यार को बताया था अफवाह

 पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा से अपनी अफेयर पर रिएक्ट करते हुए इसे  केवल रूमर बताया था। 

Image credits: instagram

सलमान की फिल्म का नाम बदला, मजबूरी में इन फिल्मों के भी बदले गए थे नाम

पूजा हेगड़े का FLOP डेब्यू, कमबैक डिजास्टर, अब सब कुछ टीका KKBKKJ पर

SHOCKING: बिग बॉस 13 की सबसे सस्ती कंटेस्टेंट थीं KKBKKJ फेम शहनाज़ गिल

फ्री की मिली शराब तो मनोज बाजपेयी ने नहीं की गिनती, ऐसी हो गई थी हालत