प्रज्ञा जायसवाल का जन्म मध्यप्रदेश के बेहद खूबसूरत शहर जबलपुर में हुआ था। उन्होंने साल 2014 की फिल्म "गब्बर इज बैक" के लिए ऑडिशन दिया था
गब्बर इज बैक में प्रज्ञा जायसवाल को कास्ट नहीं किया गया था। एक्ट्रेस ने वरुण तेज की कंचे के साथ अपना एक्टिंग करियर शुरु किया था।
प्रज्ञा जायसवाल को 10 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में के लिए कास्ट किया है।
प्रज्ञा जायसवाल ने कहा कि मैंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया जो अक्षय सर के साथ होनी थी। लेकिन इस वजह से मुझे साउथ की कई सारी मूवी में काम करना पड़ा ।
प्रज्ञा जायसवाल ने कहा साउथ इंडस्ट्री में इतनी सारी फिल्में करने के बाद आखिरकार मैं उनके ( अक्षय कुमार ) साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म कर रहा हूं।
"कांचे" के बाद, प्रज्ञा जायसवाल ने "ओम नमो वेंकटेशया", "गुंटुरोडु", "नक्षत्रम", "अखंड" और "सन ऑफ इंडिया" जैसी तेलुगु फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखाया था ।
"खेल खेल में" की एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल पहली बार अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, के साथ स्क्रीन शेयर की है।