प्रज्ञा जायसवाल का जन्म मध्यप्रदेश के बेहद खूबसूरत शहर जबलपुर में हुआ था। उन्होंने साल 2014 की फिल्म "गब्बर इज बैक" के लिए ऑडिशन दिया था
Image credits: Pragya Jaiswal instagram
Hindi
गब्बर इज बैक को तेलुगु डायरेक्ट कृष जगरलामुडी ने डायरेक्ट किया था।
Image credits: Pragya Jaiswal instagram
Hindi
प्रज्ञा जायसवाल को गब्बर इज बैक में नहीं मिला मौका
गब्बर इज बैक में प्रज्ञा जायसवाल को कास्ट नहीं किया गया था। एक्ट्रेस ने वरुण तेज की कंचे के साथ अपना एक्टिंग करियर शुरु किया था।
Image credits: Pragya Jaiswal instagram
Hindi
10 के बाद अक्षय कुमार के साथ मिली मूवी में मौका
प्रज्ञा जायसवाल को 10 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में के लिए कास्ट किया है।
Image credits: Pragya Jaiswal instagram
Hindi
साउथ में दी कई हिट मूवी
प्रज्ञा जायसवाल ने कहा कि मैंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया जो अक्षय सर के साथ होनी थी। लेकिन इस वजह से मुझे साउथ की कई सारी मूवी में काम करना पड़ा ।
Image credits: Pragya Jaiswal instagram
Hindi
बॉलीवुड में डेब्यू का सपना हुआ पूरा
प्रज्ञा जायसवाल ने कहा साउथ इंडस्ट्री में इतनी सारी फिल्में करने के बाद आखिरकार मैं उनके ( अक्षय कुमार ) साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म कर रहा हूं।
Image credits: Pragya Jaiswal instagram
Hindi
प्रज्ञा जायसवाल की हिट साउथ मूवी
"कांचे" के बाद, प्रज्ञा जायसवाल ने "ओम नमो वेंकटेशया", "गुंटुरोडु", "नक्षत्रम", "अखंड" और "सन ऑफ इंडिया" जैसी तेलुगु फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखाया था ।
Image credits: Pragya Jaiswal instagram
Hindi
खेल- खेल में की स्टार कास्ट
"खेल खेल में" की एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल पहली बार अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, के साथ स्क्रीन शेयर की है।