दिग्गज एक्टर प्रकाश राज 26 मार्च को 60 वां जन्मदिन मना रहे है। टेलेंटेड एक्टर होने के साथ पॉलिटिकल मामलों पर भी खुलकर राय रखते हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोल चुके हैं।
प्रकाश राज ने जर्नलिस्ट गौरी लंकेश के मर्डर केस में पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। एक्टर ने कहा, गौरी की मौत को सोशल मीडिया पर सेलीब्रेट किया जा रहा है, मोदी जी चुप हैं।
प्रकाश राज ने आरोप लगाए थे कि गौरी की मौत का जश्न मनाने वाले कई लोग मोदी जी को फॉलो करते हैं। इसके बाद पीएम आंखें बंद किए हैं।
साल 2017 में प्रकाश राज ने मूडीज़ की रेटिंग पर पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुआ कहा था कि ग्रामीण भारत के हालात को देखिए, बिजनेस टाइकून का भला करने से देश के हालात नहीं सुधरेंगे।
प्रकाश राज नोटबंदी, जीएसटी की भी जमकर खिलाफत कर चुके हैं। उनके मुताबिक इतना डर का माहौल है, इस वजह से उनकी नज़रों में पीएम की इज़्जत कम होती जा रही है।
प्रकाश राज ने मीडिया से साफ कहा था कि देश के सभी बड़े फ़ैसले पीएम मोदी लेते हैं, ऐसे में तो तमाम सवालों के के जवाब भी उनसे मांगे जाने चाहिए।
प्रकाश GST पर भी पीएम को घेर चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं वित्त मंत्री से सवाल पूछता, लेकिन जब सारे फैसले मोदी जी लेते हैं, तो नेचुरली उन्हीं से जवाब मांगा जाएगा।