बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों को बड़े पैमाने पर फिल्माया जाने लगा है। पठान, जवान, टाइगर 3 और एनिमल के बाद बड़े मियां छोटे मियां ने ये साबित कर दिया है।
बड़े मियां छोटे मियां मूवी में भी ज़बरदस्त एक्शन सीन हैं। हर दृश्य से नज़र हटाना मुश्कल होता है।
अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ आर्मी ऑफीसर के किरदार में हैं। हालांकि आर्डर ना मानने की वजह से कोर्ट मार्शल कर दिया जाता है।
कबीर यानि सुकुमारन ने एआई साइंटिस्ट का किरदार निभाया है । जो आर्मी के लिए मॉडर्न वेपन्स डेव्लप करते हैं।
कबीर ( पृथ्वीराज सुकुमारन ) जो सालों की मेहनत के बाद क्लोन आर्मी टेक्नीक डेव्लप कर लेते हैं, लेकिन इसे भारतीय सेना के लिए रिफ्यूज़ कर दिया जाता है।
सालों की मेहनत बर्बाद होता देख एक देशभक्त आर्मी सपोर्टर बागी हो जाता है, जो टेक्नीक उसने देश के लिए बनाई थी, अब उसी से वो भारत को बर्बाद करने में जुट जाता है।
बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का इरादा साफ नज़र आता है, फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन का किरदार स्ट्रांग दिखता है।
कबीर यानि पृथ्वीराज सुकुमारन किरदार के अलावा एक्टिंग में भी रोनित रॉय, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ पर भारी पड़ गए हैं।
पृथ्वीराज, डायलॉग डिलीवरी में भी बाज़ी मार ले गए हैं । दमदार आवाज उनके रोल को और भी इफेक्टिव बनाती है।