BMCM: अक्षय कुमार, टाइगर पर भारी पड़े सुकुमारन, देशभक्त ऐसे बना विलेन
Bollywood Apr 11 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
बॉलीवुड मूवी अब दे रहीं हॉलीवुड को टक्कर
बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों को बड़े पैमाने पर फिल्माया जाने लगा है। पठान, जवान, टाइगर 3 और एनिमल के बाद बड़े मियां छोटे मियां ने ये साबित कर दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
फाइट सीन ने बढ़ाया दर्शकों का एक्साइटमेंट
बड़े मियां छोटे मियां मूवी में भी ज़बरदस्त एक्शन सीन हैं। हर दृश्य से नज़र हटाना मुश्कल होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इंडियन आर्मी के बेस्ट ऑफीसर बने अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ
अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ आर्मी ऑफीसर के किरदार में हैं। हालांकि आर्डर ना मानने की वजह से कोर्ट मार्शल कर दिया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
बड़े मियां छोटे मियां में विलेन बना वज़नदार
कबीर यानि सुकुमारन ने एआई साइंटिस्ट का किरदार निभाया है । जो आर्मी के लिए मॉडर्न वेपन्स डेव्लप करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
क्लोन आर्मी का आइडिया किया रिजेक्ट
कबीर ( पृथ्वीराज सुकुमारन ) जो सालों की मेहनत के बाद क्लोन आर्मी टेक्नीक डेव्लप कर लेते हैं, लेकिन इसे भारतीय सेना के लिए रिफ्यूज़ कर दिया जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
देशभक्त से ऐसे बागी बना कबीर
सालों की मेहनत बर्बाद होता देख एक देशभक्त आर्मी सपोर्टर बागी हो जाता है, जो टेक्नीक उसने देश के लिए बनाई थी, अब उसी से वो भारत को बर्बाद करने में जुट जाता है।
Image credits: social media
Hindi
हीरो के मुकाबले विलेन दिखा ज्यादा स्ट्रॉग
बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का इरादा साफ नज़र आता है, फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन का किरदार स्ट्रांग दिखता है।
Image credits: social media
Hindi
लीड एक्टर पर भारी पड़े पृथ्वीराज सुकुमारन
कबीर यानि पृथ्वीराज सुकुमारन किरदार के अलावा एक्टिंग में भी रोनित रॉय, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ पर भारी पड़ गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
पृथ्वीराज सुकुमारन के डायलॉग पर बजी तालियां
पृथ्वीराज, डायलॉग डिलीवरी में भी बाज़ी मार ले गए हैं । दमदार आवाज उनके रोल को और भी इफेक्टिव बनाती है।
Image credits: social media
Hindi
पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने रोल के साथ पूरा जस्टिस किया है।