अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' सिनेमाघरों में आ गई है। फिल्म का क्लैश अजय देवगन स्टारर 'मैदान' से हुआ है।
'बड़े मियां छोटे मियां' को क्रिटिक्स और दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉनन्स मिल रहा है। हालांकि, 'मैदान' की कहानी को कमज़ोर बताया जा रहा है।
26 साल पहले यानी 1998 में भी बॉक्स ऑफिस पर एक 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुई थी और इस फिल्म का टकराव 'कुछ कुछ होता है' से हुआ था।
1998 में रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ बच्चन और गोविंदा और 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख़ खान और सलमान खान (एक्सटेंडेड कैमियो) की मुख्य भूमिका थी।
अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने सबसे बड़ी ओपनर बनते हुए पहले दिन 1.08 करोड़ रुपए तो वहीं 'कुछ कुछ होता है' ने ओपनिंग डे पर 87 लाक रुपए की कमाई की थी।
'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले पहले वीकेंड 3.19 करोड़ और पहले वीक 6.33 करोड़ रुपए कमाए थे।वहीं 'कुछ कुछ होता है' पहले वीकेंड 2.74 करोड़ और फर्स्ट वीक 5.74 करोड़ रुपए कमाए थे।
जब लाइफटाइम कलेक्शन की बात आती है तो 'कुछ कुछ होता है' 'बड़े मियां छोटे मियां' पर भारी पड़ी थी। दोनों फिल्मों ने लाइफटाइम क्रमशः 46.87 करोड़ और 19.19 करोड़ रुपए कमाए थे।