अक्षय कुमार के पिछले 10 साल के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को उठाकर देखें तो यह खास नहीं है। उन्होंने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी।
पिछले 10 सालों में अक्षय कुमार ने करीब 37 फिल्मों में काम किया। उनकी 37 में से 16 फिल्में हिट हुई और 21 डिजास्टर रही।
अक्षय कुमार ने 2014-15 के बीच करीब 9 फिल्मों में काम किया। इनमें से हॉलीडे, गब्बर इज बैक और सिंग इज ब्लिंक ही हिट रही। बाकी 6 फिल्में फ्लॉप रही।
अक्षय कुमार ने 2016-17 के बीच तकरीबन 7 फिल्मों में काम किया। इनमें 5 फिल्में हिट और ढिशूम-नाम शबाना खास कमाल नहीं कर पाई।
2018-19 का साल अक्षय कुमार के लिए अच्छा रहा। इस दौरान पेडमैन, गोल्ड, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 सहित अन्य फिल्में हिट रही।
2020-21 का साल अक्षय कुमार के लिए खास नहीं रहा। इस दौरान उनकी एक फिल्म सूर्यवंशी हिट रही और बेल बॉटम, लक्ष्मी, अतरंगी रे फ्लॉप।
2022 में अक्षय कुमार की 5 फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, कठपुतली, राम सेतु रिलीज हुई और सभी डिजास्टार साबित हुई।
2023 में अक्षय कुमार ने फ्लॉप सेल्फी से शुरुआत की। इसके बाद ओएमजी 2 हिट रही तो मिशन रानीगंज फ्लॉप।
अक्षय कुमार 2024 में सरफिरा, सिंघम अगेन, स्काई फोर्स, वेलकम 3, हेरा फेरी 3 सहित 9 फिल्मों में नजर आएंगे।
175 M फॉलोअर्स, भारत में टॉप पर है ये एक्ट्रेस, सलमान, अक्षय, SRK पीछे
Kangana Ranaut करती हैं ब्लैक मैजिक ! हीरामंडी एक्टर के अब बदले सुर
Akshayकी सबसे बड़ी डिजास्टर,डायरेक्टर ने लिया संन्यास,करोंड़ों का घाटा
बड़े मियां छोटे मियां ने एडवांस बुकिंग से की खूब कमाई, बिके इतने टिकट