Hindi

175 M फॉलोअर्स, भारत में टॉप पर है ये एक्ट्रेस, सलमान, अक्षय, SRK पीछे

Hindi

फिल्में तय करती थीं स्टार की पॉप्युलैरिटी

एक दौर में फिल्में ही किसी भी एक्टर और एक्ट्रेस के पॉप्युलैरिटी का पैमाना तय करती थीं। जो फिल्म सुपरहिट उसका एक्टर भी सुपरस्टार माना जाता था।

Image credits: instagram
Hindi

सोशल मीडिया की फैन फॉलोइंग तय करती है स्टारडम

अब ज़माना बदल गया है। कलाकार की पॉप्युलैरिटी का पैमाना सोशल मीडिया तय करता है।

Image credits: social media
Hindi

सलमान, अक्षय का फैन बेस

सलमान खान को 166 मिलियन तो अक्षय कुमार को 165 मिलियन लोग तीनों तीनों प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स ( ट्विटर) पर फॉलो करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

SRK की फैन फॉलोइंग

शाहरुख खान के तीनों प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर 133 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एक्ट्रेस में दूसरे पायदान पर है दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone की फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है, उन्हें 154 मिलियन लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टॉप एक्ट्रेस नहीं कर पाई 100 मिलियन का माइल स्टोन पार

श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की भी बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है, हालांकि ये संख्या 100 मिलियन से कम ही है।

Image credits: instagram
Hindi

फॉलोअर्स के हिसाब से प्रियंका चोपड़ा भारत( एंटरटेनमेंट) में टॉप पर हैं

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया की क्वीन हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को तीनों प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर तकरीबन 175 मिलियन (17.5 करोड़) सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं।

Image credits: insta
Hindi

पीसी के विदेशों में भी हैं लाखों फॉलोअर्स

प्रियंका चोपड़ा की वर्ल्ड वाइड फैन फॉलोइंग है, वे Baywatch, Matrix Resurrections और Citadel में तारीफें बटोर चुकी हैं।

Image credits: Instagram

Kangana Ranaut करती हैं ब्लैक मैजिक ! हीरामंडी एक्टर के अब बदले सुर

Akshayकी सबसे बड़ी डिजास्टर,डायरेक्टर ने लिया संन्यास,करोंड़ों का घाटा

बड़े मियां छोटे मियां ने एडवांस बुकिंग से की खूब कमाई, बिके इतने टिकट

अजय देवगन की मैदान से पहले देखे ये हाईवोल्टेज स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में