Hindi

Kangana Ranaut करती हैं ब्लैक मैजिक ! हीरामंडी एक्टर के अब बदले सुर

Hindi

शेखर सुमन को याद आया कंगना के साथ विवाद

हीरामंडी एक्टर शेखर सुमन ने हाल ही में अपने बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत के ब्रेकअप रिलेशन को याद किया है।

Image credits: social media
Hindi

अध्ययन और कंगना का था अफेयर

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन और कंगना ने राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ (2009) की शूटिंग के दौरान कुछ महीनों तक डेट किया था।

Image credits: social media
Hindi

शेखर सुमन अब भुला चुके कंगना विवाद

ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में शेखर ने कहा कि कंगना,अध्ययन एक साथ खुश थे, लेकिन अलग हो गए, ये दिखाता है कि ये तो होना ही था, दोनों के मन में एक दूसरे के प्रति कोई नेगेटेविटी नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

बस चलती रहे जिंदगी

शेखर सुमन ने कहा, "हम सभी की लाइफ में ये सब होता रहता है। ब्रेकअप भी होता है पैचअप भी होता है, नहीं भी होता है, बावजूद लाइफ चलते रहना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

कंगना, अध्ययन ने किया ब्रेकअप

एक साल की डेटिंग के बाद कंगना और अध्ययन ने ब्रेकअप कर लिया था। वहीं शेखर सुमन ने कंगना पर काला जादू करने के आरोप लगाए थे।

Image credits: social media
Hindi

कंगना पर लगाया आरोप, अब दी सफाई

हालिया इंटरव्यू में शेखर सुमन ने कहा कि कभी-कभी ऐसी चीजें आवेश में हो जाती हैं, लेकिन सभी को इन्हें भुलाकर आगे की तरफ देखना चाहिए ।

Image credits: social media
Hindi

शेखर सुमन सुधारना चाहते हैं कंगना से रिश्ते

कंगना के साथ रिलेशन सुधारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम किसी भी बात पर अड़े नहीं रह सकते हैं। जो बीत गया सो बीत गया, हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए ।

Image credits: social media
Hindi

अध्ययन के साथ हुई काला जादू की कोशिश

2016 के एक इंटरव्यू में शेखर ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि कंगना ने रात 11.30 बजे अध्ययन को बुलाया और उन्हें अपने गेस्ट रूम में बंद कर दिया, जहां अजीब सी पूजा हो रही थी।

Image credits: social media
Hindi

गेस्ट रूम में होता था काला जादू !

'कंगना के अपार्टमेंट में एक छोटा सा गेस्ट रूम था, उसे काले पर्दों से कवर किया गया था । वहां बेहद डरावनी चीजें रखीं हुई थीं।

Image credits: social media
Hindi

काला जादू कर रही थी कंगना !

शेखर ने बताया था कि वहां एक घेरे में आग जल रही थी। उसने कुछ मंत्र का जाप करने को कहा था। इसके बाद अध्ययन  बहुत डर गए थे।

Image credits: social media
Hindi

हीरामंडी में शेखर और अध्ययन सुमन आएंगे नज़र

वर्कफ्रंट की बात करें तो शेखर सुमन संजय लीला भंसाली की महत्वाकांक्षी वेब सीरीज हीरामंडी में अध्ययन के साथ नजर आएंगे।

Image credits: instagram

Akshayकी सबसे बड़ी डिजास्टर,डायरेक्टर ने लिया संन्यास,करोंड़ों का घाटा

बड़े मियां छोटे मियां ने एडवांस बुकिंग से की खूब कमाई, बिके इतने टिकट

अजय देवगन की मैदान से पहले देखे ये हाईवोल्टेज स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में

गद्दार करीना कपूर! क्यों सलमान खान ने कहा ऐसा? पढ़ें