Hindi

गद्दार करीना कपूर! क्यों सलमान खान ने कहा ऐसा? पढ़ें

Hindi

सलमान खान ने खोली करीना कपूर की पोल

सलमान खान और करीना कपूर का एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है। इसमें सलमान, करीना की पोल खोलते नजर आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान ने किया खुलासा

सलमान खान का यह किस्सा 2008 का है जब वे रियलिटी शो 10 का दम होस्ट करते थे। इस दौरान शो में करीना और करिश्मा कपूर शामिल हुई थी। और सलमान ने बड़ा खुलासा किया था।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान ने सुनाया था किस्सा

सलमान खान ने शो में करीना कपूर की गद्दारी का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि जब मैंने प्यार किया रिलीज हुई तो करिश्मा ने बताया कि करीना ने आपके पोस्टर बाथरूम में लगाएं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों करीना को कहा सलमान ने गद्दार

सलमान खान ने आगे बताया था कि जब फिल्म आशिकी रिलीज हुई तो मेरा पोस्टर फट गया और राहुल रॉय ने मेरी जगह ली और करीना ने मेरे साथ गद्दारी की।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान-करीना की साथ वाली फिल्में

सलमान खान और करीना कपूर ने पहली बार फिल्म क्योंकि में साथ काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

इन फिल्मों में दिखे सलमान-करीना

सलमान खान और करीना कपूर मैं और मिसेज खन्ना, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में साथ नजर आए। बॉडीगार्ड और बजरंगी भाईजान ब्लॉकबस्टर रही।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में

2023 में सलमान खान की टाइगर 3 आई थी, जो खास नहीं रही। इसके अलावा वे द बुल, किक 2, टाइगर वर्सेस पठान, दबंग 4 के साथ वे साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादास के साथ एक फिल्म कर रहे हैं।

Image credits: instagram

हीरो जिसे मोटापा-ड्रग्स-FLOPS ने किया तबाह, अब 14 साल बाद कर रहा कमबैक

आप जानते हैं बॉलीवुड के ये STARS भी हैं भाई-बहन, चौंका देगी 1 जोड़ी

फिर भिड़ने को तैयार अक्षय कुमार-अजय देवगन, जानें कौन मारेगा बाजी

इन बड़े सुपरस्टार्स के प्रोडक्शन हाउस ने दी HIT फिल्में, कमाए करोड़ों