Hindi

फिर भिड़ने को तैयार अक्षय कुमार-अजय देवगन, जानें कौन मारेगा बाजी

Hindi

ईद पर अक्षय कुमार-अजय देवगन की फिल्में

ईद के मौके पर अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस गणित बिगड़ सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

8 बार BO पर भिड़ चुके अक्षय-अजय

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और अजय देवगन इससे पहले 8 बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं। हालांकि, दोनों का हिट-फ्लाप का रिकॉर्ड बराबर ही रहा।

Image credits: instagram
Hindi

पहली बार भिड़े अजय देवगन-अक्षय कुमार

1998 में अक्षय कुमार और अजय देवगन पहली बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़े थे। अजय देवगन की प्यार तो होना ही था और अक्षय कुमार की अंगारे रिलीज हुई। इसमें अजय की मूवी हिट और अक्षय की फ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

दूसरी बार BO पर भिड़े अक्षय कुमार-अजय देवगन

2000 में अक्षय कुमार और अजय देवगन दूसरी बार टकराए। अजय की दीवाने और अक्षय की धड़कन रिलीज हुई। इस बार अक्षय बाजी ले गए, उनकी फिल्म हिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

2000 में फिर हुई अजय-अजय की टक्कर

साल 2000 में अक्षय कुमार और अजय की बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बार भिड़ंत हुईं। अजय की राजू चाचा और अक्षय की खिलाड़ी 420 आई। हालांकि, दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

2004 में टकराए अजय-अक्षय

2004 में अजय देवगन की रेनकोट और अक्षय कुमार की अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में खास नहीं रही, लेकिन अक्षय की फिल्म ने अजय की मूवी से ज्यादा कमाई की थी।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय-अजय 2009 में BO पर टक्कर

2009 में अक्षय कुमार-अजय देवगन फिर भिड़े। इस बार अजय की फिल्म ऑल द बेस्ट ने बाजी मारी और अक्षय की फिल्म ब्लू पिट गई।

Image credits: instagram
Hindi

2010 अजय-अक्षय में हुआ मुकाबला

2010 में अजय देवगन की गोलमाल 3 और अक्षय कुमार की एक्शन रिप्ले आई। इस बार अक्षय अपना जादू नहीं चला पाए और और अजय ने पूरी महफिल लूट ली।

Image credits: instagram
Hindi

2010 में दोबारा भिड़े अक्षय-अजय

2010 में दोबारा अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच मुकाबला हुआ। अजय की टूनपुर का सुपरहीरो और अक्षय की तीस मार खान आई। इस बार बाजी अक्षय ने मारी।

Image credits: instagram
Hindi

2022 में टकराए अजय देवगन-अक्षय कुमार

2022 में अजय देवगन और अक्षय कुमार के बीच टक्कर देखने को मिली। इस दौरान अजय की थैंकगॉड आई और अक्षय की रामसेतु आई। दोनों ही फिल्म खास नहीं रही फिर भी अक्षय की मूवी ने ज्यादा कमाए।

Image credits: instagram

इन बड़े सुपरस्टार्स के प्रोडक्शन हाउस ने दी HIT फिल्में, कमाए करोड़ों

पहली फीस 100 रुपए,अब 1500 CR का मालिक,बेटी-बेटा बिना शादी बने पेरेंट्स

ये हैं अक्षय कुमार की 8 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 'BMCM' तोड़ेगी इनका रिकॉर्ड?

SRK की को-एक्ट्रेस,अपनी शादी में पहनी 3K की ड्रेस, कुल खर्च 1.5 Lakh