Bollywood

पहली फीस 100 रुपए,अब 1500 CR का मालिक,बेटी-बेटा बिना शादी बने पेरेंट्स

Image credits: Social Media

जितेंद्र ने किया सैकड़ों फिल्मों में काम

जंपिंग जैक के नाम से मशहूर जितेंद्र ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है । उन्हें बॉलीवुड का रीमेक किंग भी कहा जाता है।

Image credits: instagram

आलीशान लाइफ जीते हैं जितेंद्र

जितेंद्र ने साल 2005 में एक्टिंग छोड़ दी थी, हालांकि वह अभी भी एक शानदार लग्जीरियस लाइफ जी रहे हैं।

Image credits: Virender Chawla

जितेंद्र की डेब्यू मूवी

जितेंद्र ने वी. शांताराम की 'गीत गाया पत्थरों ने' से डेब्यू किया था। इसके बाद  उन्होंने फिर कभी  पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: instagram

जितेंद्र को व्ही शांताराम ने दिया मौका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र को उनकी पहली फिल्म गीत गाया पत्थरों  के लिए महज 100 रुपये की फीस दी गई थी।

Image credits: Social Media

जितेंद्र ने दी दनादन हिट मूवी

रविकांत नगाइच की मूवी फ़र्ज़ ने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था। 1969 में, जितेंद्र ने जीने की राह, जिगरी दोस्त और वारिस के साथ हिट फिल्मों की हैट्रिक लगा दी थी।

Image credits: instagram

जितेंद्र की हिट फिल्में

जितेंद्र ने अपने करियर में विदाई, खिलौना, हमजोली, खुशबू, उधार का सिन्दूर, धरम वीर, अपनापन, दिल और दीवार और स्वर्ग नरक जैसी कई हिट फिल्में दीं।

Image credits: Social Media

जितेंद्र ने 200 प्लस फिल्मों में काम किया, जिनमें से 56 हिट रहीं हैं।

Image credits: Social Media

जितेंद्र को मिली उपाधि

तुषार कपूर के पिता जितेंद्र को बॉलीवुड का जंपिंग जैक के साथ रीमेक किंग भी कहा जाता था।

Image credits: Social Media

जितेंद्र के नाम 80 रीमेक मूवी का रिकॉर्ड

जितेंद्र की रीमेक मूवी में मेरी आवाज़ सुनो, हिम्मतवाला और हमजोली जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

Image credits: Social Media

दो सबसे बड़ी कंपनियों के प्रेसीडेंट हैं जितेंद्र

बालाजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के प्रेसीडेंट जितेंद्र बीते 50 सालों से अधिक टाइम से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

सबसे रईस एक्टर में शुमार हैं जितेंद्र

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीतेंद्र की कुल संपत्ति 1512 करोड़ रुपये है जो उन्हें बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बनाती है।

Image credits: Social Media

एकता कपूर बनी टीवी क्वीन

जितेंद्र की बेटी एकता कपूर एक पॉप्युलर फिल्म मेकर हैं। उन्होंने नागिन, क्रू, द डर्टी पिक्चर, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की और कई हिट फिल्में और टीवी शो बनाए हैं।

Image credits: instagram

लव सेक्स धोखा को लेकर एकता कपूर की बढ़ी चिंता

एकता कपूर अपनी अपकमिंग मूवी लव सेक्स और धोखा 2 के बोल्ड कंटेंट को लेकर बहुत चिंता में हैं, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि वे अंडरग्राउंड के बारे में सोच रही हैं।

Image credits: social media

एकता कपूर बिना शादी बनी मां

जितेंद्र की बेटी एकता कपूर साल 2019 में सरोगेसी की मदद से सिंगल पेरेंट बन चुकी हैं।          

Image credits: social media

तुषार कपूर बिना शादी बने पिता

जितेंद्र के बेटे  तुषार कपूर भी सरोगेसी की मदद से एक बेटे लक्ष्य के  पिता बन चुके हैं। 

Image credits: instagram