जंपिंग जैक के नाम से मशहूर जितेंद्र ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है । उन्हें बॉलीवुड का रीमेक किंग भी कहा जाता है।
जितेंद्र ने साल 2005 में एक्टिंग छोड़ दी थी, हालांकि वह अभी भी एक शानदार लग्जीरियस लाइफ जी रहे हैं।
जितेंद्र ने वी. शांताराम की 'गीत गाया पत्थरों ने' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र को उनकी पहली फिल्म गीत गाया पत्थरों के लिए महज 100 रुपये की फीस दी गई थी।
रविकांत नगाइच की मूवी फ़र्ज़ ने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था। 1969 में, जितेंद्र ने जीने की राह, जिगरी दोस्त और वारिस के साथ हिट फिल्मों की हैट्रिक लगा दी थी।
जितेंद्र ने अपने करियर में विदाई, खिलौना, हमजोली, खुशबू, उधार का सिन्दूर, धरम वीर, अपनापन, दिल और दीवार और स्वर्ग नरक जैसी कई हिट फिल्में दीं।
तुषार कपूर के पिता जितेंद्र को बॉलीवुड का जंपिंग जैक के साथ रीमेक किंग भी कहा जाता था।
जितेंद्र की रीमेक मूवी में मेरी आवाज़ सुनो, हिम्मतवाला और हमजोली जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के प्रेसीडेंट जितेंद्र बीते 50 सालों से अधिक टाइम से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीतेंद्र की कुल संपत्ति 1512 करोड़ रुपये है जो उन्हें बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बनाती है।
जितेंद्र की बेटी एकता कपूर एक पॉप्युलर फिल्म मेकर हैं। उन्होंने नागिन, क्रू, द डर्टी पिक्चर, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की और कई हिट फिल्में और टीवी शो बनाए हैं।
एकता कपूर अपनी अपकमिंग मूवी लव सेक्स और धोखा 2 के बोल्ड कंटेंट को लेकर बहुत चिंता में हैं, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि वे अंडरग्राउंड के बारे में सोच रही हैं।
जितेंद्र की बेटी एकता कपूर साल 2019 में सरोगेसी की मदद से सिंगल पेरेंट बन चुकी हैं।
जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर भी सरोगेसी की मदद से एक बेटे लक्ष्य के पिता बन चुके हैं।