Hindi

फोटोग्राफर को कहा जंगली,SRK को सुनाई खरीखोटी, BigB को मांगनी पड़ी माफी

Hindi

जया भादुड़ी बच्चन 9 अप्रैल को 76 वां जन्मदिन मना रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पातीं जया बच्चन

अमिताभ बच्चन की वाइफ जया भादुड़ी बंगाली फैमिली से आती हैं । वे अक्सर अपने ही फैंस और पैपराज़ी पर गुस्सा जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश कहने पर भड़कीं जया बच्चन

जया बच्चन एक बार अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए पैपराज़ी पर भड़क गईं थीं। दरअसल पैप्स उन्हें ऐश कह रहे थे, जिसपर जया ने कैमरामैन की क्लास लगा दी थी।

Image credits: social media
Hindi

फैन से की अभद्रता

जया बच्चन को सबसे ज्यादा तकलीफ सेल्फी और तस्वीरों से हैं, एक बार उनकी तस्वीर लेने पर वे फैंस बरस पड़ी थीं। उन्होंने उस शख्स से पूछा था कि उन्होंने इसकी परमिशन ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान खोया आपा

जया बच्चन ने एक बार मीडियाकर्मी को जंगली कह दिया था। अभिषेक बच्चन ने बमुश्किल अपनी मां को शांत कराया था।

Image credits: social media
Hindi

अभिषेक बच्चन को की फिल्म को किया क्रिटिसाइज़

जया बच्चन ने एक बार लिटरेचर फेस्ट स्पीच में बेटे अभिषेक की एक मूवी को ही नॉनसेंस बता दिया था। इससे एक्टर की बहुत किरकिरी हुई थी ।

Image credits: instagram
Hindi

...तो शाहरुख खान को थप्पड़ जड़ देतीं जया बच्चन

सलमान और शाहरुख खान के बीच ऐश्वर्या को लेकर हुए विवाद में जया बच्चन भी कूद गईं थीं। उन्होंने किंग खान के एक कॉमेन्ट पर उन्हें थप्पड़ जड़ने की बात कह दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

जया की गलती, अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी

जया बच्चन ने एक बार मराठी के मुकाबले हिंदी की वकालत कर दी थी। इसके बाद राज ठाकरे मुखर हो गए थे। पत्नी के बयान के लिए अमिताभ बच्चन को माफी मांगनी पड़ी थी।

Image credits: Social Media

हीरो-विलेन-कॉमेडियन तीनों का डबल रोल, बताएं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम

जबरदस्त रुतबे वाली है जया बच्चन की देवरानी रमोला, ऐसे कमाती है करोड़ों

अब साउथ में भी खेला करेंगे Akshay Kumar, हाथ लगी बड़े बजट की मूवी

Maidaan स्टारकास्ट की फीस: अजय देवगन को प्रियामणि से 15 गुना रुपए मिले