जबरदस्त रुतबे वाली है जया बच्चन की देवरानी रमोला, ऐसे कमाती है करोड़ों
Bollywood Apr 09 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
जया बच्चन की देवरानी
वैसे तो बच्चन फैमिली से सभी परिचित है, लेकिन इस फैमिली के कुछ मेंबर ऐसे भी हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। इन्हीं में से एक है जया बच्चन तकी देवरानी रमोला।
Image credits: instagram
Hindi
क्या करता है जया बच्चन की देवरानी
जया बच्चन की देवरानी रमोला काफी फेमस पर्सनैलिटी है। वे एक बिजनेसवुमन है और उनका जबरदस्त रुतबा है।
Image credits: instagram
Hindi
फैशन डिजाइनर है जया बच्चन की देवरानी
रमोला बच्चन के बारे में बात करें तो एक जानीमानी फैशल डिजाइनर हैं। इतना ही नहीं वे अपने जेठ अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में कॉस्टयूम डिजाइनिंग का भी काम कर चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फैशन इवेंट्स ऑर्गेनाइज करती हैं रमोला बच्चन
रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन की देवरानी रमोला कई फैशन इवेंट्स आयोजित करती हैं। वे ब्राइडल एग्जीबिशन के साथ अन्य फैशन आउटफिट्स को लेकर इवेंट्स करती रहती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फैशन लेबल की मालकिन है रमोला बच्चन
आपको बता दें कि रमोला बच्चन First Resort फैशन लेबल की ओनर हैं। वे अपने ब्रांड के तहत फैशन आउटफिट्स डिजाइन करती हैं। इससे वे करोड़ों कमाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रमोला बच्चन की मैनेजमेंट कंपनी
रमोला बच्चन फैशन डिजाइनर के साथ-साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं। उनकी इस कंपनी का नाम कॉन्सेप्टस है, जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदानी होती है।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसे हुई थी बिग बी के भाई से मुलाकात
रमोला बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था उनकी मुलाकात पहले अमिताभ बच्चन से हुई, फिर उन्होंने छोटे भाई अजिताभ से मिलवाया था। बाद में दोनों ने डेट करना शुरू किया और फिर शादी कर ली।
Image credits: instagram
Hindi
4 बच्चों की मां है रमोला बच्चन
रमोला बच्चन की 3 बेटियां और एक बेटा हैं। उनकी बेटियों के नाम नीलिमा, नम्रता और नैना बच्चन है। एक बेटा है जिसका नाम भीम है।