Hindi

जबरदस्त रुतबे वाली है जया बच्चन की देवरानी रमोला, ऐसे कमाती है करोड़ों

Hindi

जया बच्चन की देवरानी

वैसे तो बच्चन फैमिली से सभी परिचित है, लेकिन इस फैमिली के कुछ मेंबर ऐसे भी हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। इन्हीं में से एक है जया बच्चन तकी देवरानी रमोला।

Image credits: instagram
Hindi

क्या करता है जया बच्चन की देवरानी

जया बच्चन की देवरानी रमोला काफी फेमस पर्सनैलिटी है। वे एक बिजनेसवुमन है और उनका जबरदस्त रुतबा है।

Image credits: instagram
Hindi

फैशन डिजाइनर है जया बच्चन की देवरानी

रमोला बच्चन के बारे में बात करें तो एक जानीमानी फैशल डिजाइनर हैं। इतना ही नहीं वे अपने जेठ अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में कॉस्टयूम डिजाइनिंग का भी काम कर चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फैशन इवेंट्स ऑर्गेनाइज करती हैं रमोला बच्चन

रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन की देवरानी रमोला कई फैशन इवेंट्स आयोजित करती हैं। वे ब्राइडल एग्जीबिशन के साथ अन्य फैशन आउटफिट्स को लेकर इवेंट्स करती रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फैशन लेबल की मालकिन है रमोला बच्चन

आपको बता दें कि रमोला बच्चन First Resort फैशन लेबल की ओनर हैं। वे अपने ब्रांड के तहत फैशन आउटफिट्स डिजाइन करती हैं। इससे वे करोड़ों कमाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रमोला बच्चन की मैनेजमेंट कंपनी

रमोला बच्चन फैशन डिजाइनर के साथ-साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं। उनकी इस कंपनी का नाम कॉन्सेप्टस है, जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदानी होती है।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे हुई थी बिग बी के भाई से मुलाकात

रमोला बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था उनकी मुलाकात पहले अमिताभ बच्चन से हुई, फिर उन्होंने छोटे भाई अजिताभ से मिलवाया था। बाद में दोनों ने डेट करना शुरू किया और फिर शादी कर ली।

Image credits: instagram
Hindi

4 बच्चों की मां है रमोला बच्चन

रमोला बच्‍चन की 3 बेटियां और एक बेटा हैं। उनकी बेटियों के नाम नीलिमा, नम्रता और नैना बच्‍चन है। एक बेटा है जिसका नाम भीम है।

Image credits: instagram

अब साउथ में भी खेला करेंगे Akshay Kumar, हाथ लगी बड़े बजट की मूवी

Maidaan स्टारकास्ट की फीस: अजय देवगन को प्रियामणि से 15 गुना रुपए मिले

Akshay Kumar को मारा ब्लेड, खून से सना हाथ, बड़े मियां..रहे गए थे सन्न

Sanjay Dutt भी लड़ने जा रहे लोकसभा चुनाव ! एक्टर ने किया ट्वीट