ऐसे ही एक इवेंट में अक्षय कुमार ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया, जिसमें वो जख्मी हो गए थे।
अक्षय कुमार ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को बताया कि वे एक इवेंट में लोगों से हाथ मिला रहे थे। अचानक उन्होंने देखा उनके हाथ से खून की धार लग गई थी।
दरअसल एक फैन जो अपने नाखूनों के बीच ब्लेड छिपाकर लाया था, उसने अक्षय कुमार के हाथ को जख्मी कर दिया था।
अक्षय कुमार को तत्काल तो समझ में नहीं आया, लेकिन जब उन्होंने अपने हाथ में खून देखा तो समझ गए कि किसी ने उन्हें हाथ मिलाते समय ब्लेड मार दी है।
अक्षय कुमार अब ऐसे किसी फैन से बचकर रहते हैं। वे हैंडशेक करने की बजाए दूर से ही हाथ जोड़ लेते हैं।
Sanjay Dutt भी लड़ने जा रहे लोकसभा चुनाव ! एक्टर ने किया ट्वीट
क्या Kangana Ranaut खाती हैं Beef,मंडी Lok Sabha प्रत्याशी ने बताया सच
BMCM, 'मैदान' दोनों पोस्टपोन, लेकिन अक्षय कुमार-अजय देवगन की भिड़ंत तय
पोस्टपोन अक्षय कुमार की Bade Miyan Chote Miyan, अब इस दिन होगी रिलीज