बॉलीवुड स्टार संजय दत्त लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी हो सकते हैं। ये अफवाहें ऑनलाइन वायरल हो रही हैं।
संजय दत्त ने एक्स पर कहा कि यदि भविष्य में राजनीति में एंट्री करने के बारे में उनका फैसला बदलता है, तो वह सीना ठोंककर ये जानकारी सबको देंगे।
संजय दत्त ने ट्वीट में लिखा है, "मैं पॉलिटिक्स में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं
संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में कहा कि प्लीज, अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर भरोसा न करें। वे जब पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगे तो खुद इसका ऐलान करेंगे।
यह पहली बार नहीं है कि संजय ने पॉलिटिक्स में एंट्री की अफवाहों को खारिज किया है।
साल 2019 में महाराष्ट्र के मंत्री महादेव जानकर के दावे के मुताबिक संजय दत्त उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल हो रहे हैं। हालांकि एक्टर ने खबरों का खंडन किया था।
संजय दत्त 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले थे। हालांकि उन्होंने इलेक्शन लड़ने से इंकार कर दिया था ।
संजय दत्त को समाजवादी पार्टी ने महासचिव बनाया था । उन्होंने दिसंबर 2010 में इस पद को छोड़ दिया था।