अक्षय की बड़े मियां छोटे मियां ही नहीं, अजय की 'मैदान' भी हुई पोस्टपोन
Bollywood Apr 08 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
पोस्टपोन हुईं 'BMCM' और 'मैदान'
अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'अजय देवगन की 'मैदान' पोस्टपोन हो गई हैं। दोनों फ़िल्में पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
फिर भी अक्षय-अजय की भिड़ंत नहीं टली
भले ही 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' दोनों ही फ़िल्में पोस्टपोन हो गई हैं। लेकिन अक्षय कुमार और अजय देवगन की भिड़ंत नहीं टली है। अब भी दोनों फ़िल्में एक ही दिन रिलीज होंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अब किस तारीख को रिलीज हो रहीं 'BMCM' और 'मैदान'
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' अब 10 अप्रैल की बजाय 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में पहुंचेंगी। हालांकि, 10 अप्रैल को शाम 6 बजे दोनों फिल्मों के पेड प्रीव्यू रखे गए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर क्यों टली 'BMCM' और 'मैदान' की रिलीज डेट?
दरअसल, 'BMCM' और 'मैदान' के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को ईद पर रिलीज करने का फैसला लिया था। लेकिन ईद 10 की बजाय 11 अप्रैल को है। इसलिए निर्माताओं ने अपनी फिल्म पोस्टपोन कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
'मैदान' की प्रोडक्शन कंपनी ने की पुष्टि
मैदान की प्रोडक्शन कंपनी जी स्टूडियोज के नीरज जोशी ने पुष्टि करते हुए कहा कि 10 अप्रैल को शाम 6 बजे स्पेशल प्रीव्यूज होंगे, जबकि पूरी फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रोड्यूसर ने भी किया कन्फर्म
'BMCM' के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने कन्फर्म किया कि उन्होंने पहले ही फिल्म को ईद पर रिलीज कर्न्ने का फैसला लिया था, जो 11 अप्रैल को है। लेकिन 10 अप्रैल को इसके पेड प्रीव्यू होंगे।