डिजास्टर था रवीना टंडन की बेटी राशा का ऑडिशन, फिर कैसे मिली पहली फिल्म
Hindi

डिजास्टर था रवीना टंडन की बेटी राशा का ऑडिशन, फिर कैसे मिली पहली फिल्म

बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा
Hindi

बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा

राशा थडानी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। उनकी पहली फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे और आमान देवगन इसमें राशा के अपोजिट दिखेंगे। अजय देवगन भी फिल्म में अहम् रोल निभाएंगे।

Image credits: instagram
राशा थडानी को अपने दम पर नहीं मिला फिल्म में काम!
Hindi

राशा थडानी को अपने दम पर नहीं मिला फिल्म में काम!

अगर राशा थडानी के ताजा बयान को देखें तो ऐसा लगता है कि उन्हें उनकी पहली फिल्म अपने दम पर नहीं मिली है। बल्कि उन्हें यह फिल्म सिफारिश से मिली है।

Image credits: instagram
आखिर ऐसा क्या कहा राशा थडानी ने डेब्यू फिल्म पर
Hindi

आखिर ऐसा क्या कहा राशा थडानी ने डेब्यू फिल्म पर

राशा थडानी ने अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर कहा कि इसके लिए उनका ऑडिशन बकवास रहा था। बावजूद इसके उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया गया।

Image credits: instagram
Hindi

राशा ने कहा- डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने कुछ देखा

राशा थडानी ने अपने बयान में कहा कि वे शुक्रगुजार हैं कि डायरेक्टर अभिषेक कपूर को उनमें कुछ नज़र आया। उनके मुताबिक़, अभिषेक बेहतरीन डायरेक्टर हैं और वे इस मौके के लिए उनकी आभारी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी हैं राशा थडानी

राशा थडानी एक्ट्रेस रवीना टंडन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की बेटी हैं। उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

राशा ने ऐसे की फिल्म में डेब्यू की तैयारी

पहली फिल्म की शूटिंग शुरू होने के 3-4 दिन बाद राशा 18 साल की हुई थीं। वे सुबह 8 बजे स्कूल जाती थीं और फिर डेब्यू की तैयारी करती थीं। इस बीच उन्होंने बोर्ड की पढ़ाई भी की।

Image credits: Social Media
Hindi

साउथ फिल्म के भी राशा ने दिया ऑडिशन

19 साल की राशा थडानी ने सिर्फ हिंदी फिल्म ही नहीं कर रहीं, बल्कि बताया जाता है कि उन्होंने साउथ की भी एक बड़ी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया है।

Image credits: Social Media

Eid Viral Pics : इफ्तार पार्टी पर जुटी Bade Miyan Chote Miyan की टीम

2024 में 5 हिंदी फिल्मों ने कूटे 100 CR+, करीना की 'क्रू' भी हुई शामिल

खाना खिलाने की शर्त पर दिया ऑडीशन, एक्टर पर भारी पड़ता है ये कॉमेडियन

Akshay Kumar की ब्रेकअप से निपटने की ट्रिक, इन एक्ट्रेस से था अफेयर