Akshay Kumar की ब्रेकअप से निपटने की ट्रिक, इन 3 एक्ट्रेस पर आज़माई
Bollywood Apr 07 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
अक्षय कुमार की हैप्पी मैरिड लाइफ
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 17 जनवरी 2001 को शादी की थी। इसके बाद वे बेटा आरव और बेटी नितारा के पेरेंटस बने ।
Image credits: our own
Hindi
अक्षय कुमार का बड़ा खुलासा
अक्षय कुमार ने द रणवीर शो पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ के दो- तीन सबसे बड़े ब्रेकअप से कैसे निपटा था।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय कुमार ने दी अपने ब्रेकअप की जानकारी
जब अक्षय से यंग जनरेशन को ब्रेकअप से निपटने के लिए सलाह मांगी गई तो उन्होंने खुद का उदाहरण पेश किया । एक्टर ने कहा, "मेरा भी 2-3 बार ब्रेकअप हुआ है।"
Image credits: Social Media
Hindi
ब्रेकअप के बाद एंग्री हो जाते थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के मुताबिक वे इसे चैनलाइज़ करने के लिए और अधिक एक्सरसाइज करते थे। उन्हें बहुत गुस्सा आता था, इस एनर्जी को कहीं तो इस्तेमाल करनी ही थी।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेकअप से निपटने वर्कआउट करते थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का मानना है कि ब्रेकअप से निपटने के लिए वे और अधिक वर्कआउट करते थे।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेकअप से निपटने की दूसरी तरकीब
अक्षय कुमार ब्रेकअप के बाद खाना भी दबा के खाते थे। उनका मानना है कि मार्शल आर्टिस्ट ब्रेक-अप से कैसे निपटता है, यही एकमात्र तरीका है जिससे हम निपट सकते हैं।"
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय और रवीना की टूटी सगाई
बता दें कि अक्षय का नाम रवीना टंडन शिल्पा शेट्टी और पूजा बत्रा के साथ जुड़ चुका है। रवीना और अक्षय ने 1995 में डेटिंग शुरू की थी, 90 के दशक के अंत में उन्होंने एंगेजमेंट कर ली थी।
Image credits: instagram
Hindi
रवीना टंडन ने भी बसाया घर
अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की थी। वहीं रवीना ने 2004 में फिल्म मेकर और बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की थी ।