Hindi

600 CR की फिल्म, अब बढ़ा इंतजार,Kalki 2898 AD की देखें नई रिलीज़ डेट

Hindi

कल्कि 2898 AD की टली रिलीज़ डेट

प्रभास, दीपिका पादुकोण की कल्कि 2898 AD की रिलीज टल गई है। मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है  कि मेकर जल्द ही इसकी ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर करेंगे। 

Image credits: our own
Hindi

साउथ फिल्मों के लिए ये दो स्टेट देते बेहतरीन रिटर्न

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कल्कि 2898 AD की रिलीज पर खतरा मंडरा रहा था । वहीं  मेकर ने  अब बड़ा फैसला किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

लोकसभा चुनाव की वजह से टली रिलीज डेट !

मीडिया  रिपोर्ट्स  में  दावा किया गया है कि नाग अश्विन की प्रभास और दीपिका पादुकोण-स्टारर कल्कि 2898 AD को लोकसभा इलेक्शन की वजह से पोस्टपोन किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

लोकसभा चुनाव के बाद होगी कल्कि रिलीज़

रिपोर्ट के मुताबिक Kalki 2898 AD के मेकर ने फिल्म की रिलीज को कुछ हफ्तों के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स को दी गई जानकारी

एक वेबसाइट ने यह भी दावा किया कि मेकर ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म की रिलीज की तारीख में बदलाव के बारे में इंफर्मेशन देना शुरू कर दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

कल्कि की रिलीज की संभावित नई तारीख

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म Kalki 2898 AD अब 30 मई को रिलीज होगी।

Image credits: our own
Hindi

Kalki 2898 AD की टल सकती है रिलीज़

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, Kalki 2898 AD की रिलीज टालने की बातें सच नहीं हैं। हालांकि मेकर इसपर गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

कल्कि की टीम को है इलेक्शन की टेंशन

कल्कि की टीम मेंबर के मुताबिक मेकर को लोकसभा इलेक्शन को लेकर कुछ टेंशन जरुर है। लेकिन मूवी की रिलीज तारीख को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है।

Image credits: our own
Hindi

कल्कि 2898 एडी की स्टार कास्ट

कल्कि 2898 एडी एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास, दीपिका, अमिताभ और कमल लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

महाभारत से विष्णु भगवान के अगले अवतार तक की कहानी

कल्कि में 6 हज़ार वर्ष के लॉंग टाइम पीरियड के हालातों को दिखाया गया है। महाभारत काल से शुरू होकर 2898 ईस्वी तक के समयकाल को इसमें दिखाया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

कल्कि और हॉलीवुड मूवी का होगा टकराव

कल्कि 2898 एडी मूवी को हॉलीवुड फिल्म द किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है। ये  फिल्म  9 मई को रिलीज होगी। हालांकि रिलीज टलने पर ये क्लेश खत्म हो जाएगा

Image credits: instagram

BO पर सबसे ज्यादा कमाने वालों की लिस्ट में तीनों खान, TOP पर FLOP हीरो

8 करोड़ में बनी ये फिल्म, 104 CR कमाए, 50 दिन थिएटर रहे हाउसफुल

कौन है बॉलीवुड का इकलौता हीरो, जिसने किया 80 रीमेक में काम, इतनी HIT

बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटेंगी जान्हवी कपूर, ये हैं उनकी 5 अपकमिंग फ़िल्में