प्रभास, दीपिका पादुकोण की कल्कि 2898 AD की रिलीज टल गई है। मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि मेकर जल्द ही इसकी ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर करेंगे।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कल्कि 2898 AD की रिलीज पर खतरा मंडरा रहा था । वहीं मेकर ने अब बड़ा फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नाग अश्विन की प्रभास और दीपिका पादुकोण-स्टारर कल्कि 2898 AD को लोकसभा इलेक्शन की वजह से पोस्टपोन किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक Kalki 2898 AD के मेकर ने फिल्म की रिलीज को कुछ हफ्तों के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया है।
एक वेबसाइट ने यह भी दावा किया कि मेकर ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म की रिलीज की तारीख में बदलाव के बारे में इंफर्मेशन देना शुरू कर दिया है।
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म Kalki 2898 AD अब 30 मई को रिलीज होगी।
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, Kalki 2898 AD की रिलीज टालने की बातें सच नहीं हैं। हालांकि मेकर इसपर गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं।
कल्कि की टीम मेंबर के मुताबिक मेकर को लोकसभा इलेक्शन को लेकर कुछ टेंशन जरुर है। लेकिन मूवी की रिलीज तारीख को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है।
कल्कि 2898 एडी एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास, दीपिका, अमिताभ और कमल लीड रोल में हैं।
कल्कि में 6 हज़ार वर्ष के लॉंग टाइम पीरियड के हालातों को दिखाया गया है। महाभारत काल से शुरू होकर 2898 ईस्वी तक के समयकाल को इसमें दिखाया गया है।
कल्कि 2898 एडी मूवी को हॉलीवुड फिल्म द किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है। ये फिल्म 9 मई को रिलीज होगी। हालांकि रिलीज टलने पर ये क्लेश खत्म हो जाएगा