अक्षय कुमार, सलमान खान और अजय देवगन उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने साउथ की रीमेक में काम कर सक्सेस हासिल की। लेकिन जितेंद्र ने जो रिकॉर्ड बनाया वो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया।
70-80 के दशक में धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के बीच जितेंद्र ने एंट्री मारी और बॉक्स ऑफिस पर छा गए। उनके शानदार डांस की वजह से उन्हें जंपिंग जैक नाम मिला।
जितेंद्र ने अपनी एक्टिंग और डांस से सभी को दीवाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो बॉलीवुड के इकलौते एक्टर हैं, जिन्होंने 80 रीमेक फिल्मों में काम किया।
जितेंद्र ने अपने करियर में करीब 80 रीमेक फिल्मों में काम किया। इनमें हिम्मतवाला, तोहफा, मकसद, स्वर्ग से सुंदर, मवाली, दोस्ती दुश्मनी सहित अन्य फिल्में शामिल हैं।
जितेंद्र की बॉक्स ऑफिस पर करीब 121 फिल्में हिट रही। उनकी जोड़ी ज्यादातर श्रीदेवी, जया प्रदा, हेमा मालिनी, रीना रॉय और रेखा के साथ पसंद की गई।
जितेंद्र को पहला बड़ा ब्रेक वी शांताराम की फिल्म गीत गाया पत्थरों ने से मिला था। उनकी पहली हिट 1967 की आई फिल्म फर्ज थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जितेंद्र ने वक्त की दीवार, ज्योति, प्यासा सावन, एक ही भूल, धरम वीर,सरफरोश, संजोग, खुदगर्ज, थानेदार, घर की इज्जत जैसी फिल्में की। वे आखिरी बार वेब सीरीज अपहरण 2 में नजर आए थे।
टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर, जितेंद्र की बेटी है। जितेंद्र बालाजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर के चेयरमैन हैं।