Hindi

कौन है बॉलीवुड का इकलौता हीरो, जिसने किया 80 रीमेक में काम, इतनी HIT

Hindi

जितेंद्र का न टूटने वाला रिकॉर्ड

अक्षय कुमार, सलमान खान और अजय देवगन उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने साउथ की रीमेक में काम कर सक्सेस हासिल की। लेकिन जितेंद्र ने जो रिकॉर्ड बनाया वो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र ने हिलाया दिग्गजों का ताज

70-80 के दशक में धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के बीच जितेंद्र ने एंट्री मारी और बॉक्स ऑफिस पर छा गए। उनके शानदार डांस की वजह से उन्हें जंपिंग जैक नाम मिला।

Image credits: instagram
Hindi

80 रीमेक में किया जितेंद्र ने काम

जितेंद्र ने अपनी एक्टिंग और डांस से सभी को दीवाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो बॉलीवुड के इकलौते एक्टर हैं, जिन्होंने 80 रीमेक फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र की रीमेक फिल्में

जितेंद्र ने अपने करियर में करीब 80 रीमेक फिल्मों में काम किया। इनमें हिम्मतवाला, तोहफा, मकसद, स्वर्ग से सुंदर, मवाली, दोस्ती दुश्मनी सहित अन्य फिल्में शामिल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

121 HIT फिल्में दी जितेंद्र ने

जितेंद्र की बॉक्स ऑफिस पर करीब 121 फिल्में हिट रही। उनकी जोड़ी ज्यादातर श्रीदेवी, जया प्रदा, हेमा मालिनी, रीना रॉय और रेखा के साथ पसंद की गई।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र को मिला था पहला ब्रेक

जितेंद्र को पहला बड़ा ब्रेक वी शांताराम की फिल्म गीत गाया पत्थरों ने से मिला था। उनकी पहली हिट 1967 की आई फिल्म फर्ज थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र की फिल्में

जितेंद्र ने वक्त की दीवार, ज्योति, प्यासा सावन, एक ही भूल, धरम वीर,सरफरोश, संजोग, खुदगर्ज, थानेदार, घर की इज्जत जैसी फिल्में की। वे आखिरी बार वेब सीरीज अपहरण 2 में नजर आए थे।

Image credits: instagram
Hindi

एकता कपूर के पापा है जितेंद्र

टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर, जितेंद्र की बेटी है। जितेंद्र बालाजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर के चेयरमैन हैं।

Image credits: instagram

बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटेंगी जान्हवी कपूर, ये हैं उनकी 5 अपकमिंग फ़िल्में

क्यों हर वक्त पैसों के बारे में सोचती हैं Nora Fatehi,किया बड़ा खुलासा

रामायण स्टार कास्ट की फीस: रणबीर को इतने रुपए मिले कि 2 एनिमल बन जाएं!

Sushant Singh ने जहां की थी खुदकुशी, Adah Sharma ने महसूस की ये बात