Hindi

Sushant Singh ने जहां की थी खुदकुशी, Adah Sharma ने महसूस की ये बात

Hindi

अदा शर्मा ने बताई दिल की बात

अदा शर्मा ( Adah Sharma ) का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट में जाने के बाद उन्हें 'थोड़ा अभिभूत' ( overwhelmed ) महसूस हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत सिंह के अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट हुईं अदा शर्मा

अदा शर्मा को सुशांत सिंह राजपूत के सी फेसिंग फ्लैट के बाहर स्पॉट किया गया था। तबसे ये चर्चाएं थीं कि वे इस घर को खरीदने में रुचि रखती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अदा शर्मा से अफवाहों पर पूछा सवाल

यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, अदा से पूछा गया कि क्या उन्होंने वह अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत रहते थे ।

Image credits: Social Media
Hindi

द केरल स्टोरी एक्ट्रेस ने बताई दिल की बात

इस पर अदा शर्मा ने कहा "अभी के लिए मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि मैं सभी के दिलों में रहती हूं।"

Image credits: Instagram
Hindi

अदा शर्मा ने महसूस की ये बात

The Kerala Story एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह सुशांत के अपार्टमेंट में गईं तो मीडिया का अटेशन देखकर उन्हें 'थोड़ा अभिभूत' ( little overwhelmed ) महसूस हुआ।

Image credits: Adah Sharma instagram
Hindi

अदा शर्मा को पसंद है प्रायवेसी

अदा शर्मा मैं एक प्रायवेट पर्सन हूं। मुझे अपनी फिल्मों के लिए लोगों की नजरों में रहना पसंद है। हालांकि मैं प्रायवेसी पसंद करती हूं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत को बताया बेहतरीन एक्टर

अदा शर्मा ने सुंशात की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके बारे में नेगेटिव थॉट्स सुनकर ठीक नहीं लगता है। ऐसे किसी भी शख्स के बारे में बात नहीं करना चाहिए जो अब इस दुनिया में नहीं है।

Image credits: Adah Sharma instagram
Hindi

अदा शर्मा ने ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट

अदा ने बताया कि उन्होंने सुशांत के बारे में कुछ कमेंट पढ़े हैं, मेरा मतलब है कि आप मुझे ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन जो  नहीं है, उसे ट्रोल न करें ।"

Image credits: Instagram
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी !

सुशांत सिंह राजपूत ने दिसंबर 2019 में कथित तौर पर 4.51 लाख रुपये प्रति माह पर ये सी फेसिंग अपार्टमेंट किराए पर लिया था । जून 2020 में इसी अपार्टमेंट में उनकी लाश मिली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अदा शर्मा ने भी नहीं खरीदा सुशांत का अपार्टमेंट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस सी फेसिंग अपार्टमेंट को कोई खरीदना ही नहीं चाहता है। अदा शर्मा के इस घर को खरीदने की चर्चाएं काफी सुर्खियों में थी।

Image credits: Adah Sharma instagram

2024 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगी ये 8 एक्शन फिल्में, नोट करें डेट

80 करोड़ बजट, 3 सुपरस्टार नहीं बचा पाए, बनी बड़ी डिजास्टर

इस वीकेंड OTT पर मचेगा धमाल, रिलीज होंगी यह फिल्में-वेब सीरीज

Eid पर रिलीज सबसे बड़ी डिजास्टर, 90 CR बजट, Salman को लगा ज़ोरदार झटका