Bollywood

क्यों हर वक्त पैसों के बारे में सोचती हैं Nora Fatehi,किया बड़ा खुलासा

Image credits: Instagram

आयटम नंबर से नोरा फतेही ने बनाई पहचान

नोरा फतेही ने डांसिंग फील्ड में बड़ा नाम कमाया है। वे फिल्मों में आयटम नंबर से बड़ी पॉप्युलैरिटी हासिल कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram

नोरा फतेही बन चुकी डांसिंग क्वीन

नोरा फतेही कथित तौर पर फिल्मों में एक डांस आयटम के लिए डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।

Image credits: Instagram

फीस से कॉम्प्रोमाइज नहीं करती नोरा फतेही

नोरा फतेही से हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फीस को लेकर इतना पज़ेसिव होने के सवाल पर बड़ी ही बेबाकी से रिप्लाई किया है। 

Image credits: Instagram

नोरा फतेही ने आर्थिक तंगी पर खुलकर बात की

इंटरव्यू में नोरा फतेही से सवाल किया गया कि क्या अक्षय कुमार ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह पैसे को लेकर पज़ेसिव है, एक्टर ने उसे 'गुजराती भी' कहा था।

Image credits: Social Media

नोरा फतेही ने बताई असलियत

इंटरव्यू में  नोरा ने जवाब दिया कि वे चौबीसों घंटे काम करती है। एक दिन में एक साथ तीन शूट करती हूं । मैं हमेशा अपनी इनकम के बारे में सोचती हूं, इसकी भी एक वजह है।

Image credits: Social Media

फैमिली की अकेली कमाने वाली हैं नोरा फतेही

नोरा ने बताया कि वे अपनी फैमिली की अकेली कमाने वाली हैं। हर बिल का पेमेंट उन्हें ही करना होता है। यही वजह है कि वे अपने पैसों के बारे में बहुत पजेसिव रहती हैं।

Image credits: Social Media

मां, भाई-बहिन की जरुरतों को पूरा करती हैं नोरा फतेही

नोरा फतेही ने ये भी बताया वे अपनी मां का ख्याल रखता हैं। अपने भाई-बहनों की भी जरुरतों को पूरा करती हैं। इन सभी की जिम्मेदारी उनपर है।

Image credits: Social Media

नोरा ने फीमेल फैंस को दी नसीहत

नोरा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि महिलाओं को अपने पार्टनर पर ही डिपेंड नहीं रहना चाहिए । जब वे सेल्फ डिपेंड नहीं होंगी तो उनके पास भरोसा करने के लिए कुछ नहीं है।

Image credits: instagram

नोरा फतेही ने 17 साल की उम्र से शुरु किया काम

नोराने महिलाओं के लिए एजुकेशन, फाइनेंशियली इंडिपेंडेंसी पर जोर दिया है । एक्ट्रेस ने कहा कि वे अपनी यंगऐज को एंजॉय ही नहीं कर सकी थी। वे चाहती हैं कि हर लड़की अपने पैर पर खड़ी हो। 

Image credits: instagram

नोरा फतेही की हिट मूवी

नोरा ने रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने सत्यमेव जयते, बाटला हाउस, मरजावां और थैंक गॉड जैसी फिल्मों मेंआयटम नंबर से पॉप्युलैरिटी हासिल की है।

Image credits: instagram

नोरा फतेही कीहालिया रिलीज़ फिल्में

नोरा फतेही को हाल ही में विद्युत जामवाल की क्रैक और कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में देखा गया था।

Image credits: instagram