8 करोड़ में बनी ये फिल्म, 104 CR कमाए, 50 दिन थिएटर रहे हाउसफुल
Bollywood Apr 07 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
कहानी हुई सुपरहिट
2012 में बनी मिस्ट्री थ्रिलर कहानी सुपरहिट मूवी है जिसमें विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे। लो बजट मूवी ने बंपर कमाई की थी।
Image credits: social media
Hindi
लापता पति की तलाश करने की कहानी
कहानी मूवी की स्टोरी प्रेगनेंट महिला पर बेस्ड थी, जो अपने गुमशुदा पति की तलाश करने के लिए दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान कोलकाता पहुंचती है।
Image credits: social media
Hindi
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दमदार रोल
पुलिसकर्मी परमब्रत हरसंभव मदद विद्या बालन की करता है, हालांकि सीक्रेट सर्विस ऑफीसर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसमें अड़चने डालता है।
Image credits: social media
Hindi
कहानी के क्लाइमेक्स ने चौंकाया
कहानी मूवी का क्लाइमेक्स सबसे दिलचस्प है, जब दर्शकों को पता चलता है कि एक्चुअल में विद्या बालन प्रेगनेंट नहीं है, वो केवल आतंकी की तलाश करने के लिए ये ड्रामा कर रही थीं।
Image credits: social media
Hindi
विद्या बालन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
विद्या बालन को कहानी मूवी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। वहीं इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें कई पॉप्युलर अवार्ड भी मिले थे ।
Image credits: social media
Hindi
कहानी ने जीते तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार
कहानी ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते थे। सुजॉय को सर्वश्रेष्ठ पटकथा (मूल), नम्रता जोशी ने बेस्ट एडीटिंग तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी को स्पेशल जूरी अवार्ड दिया गया था।
Image credits: social media
Hindi
लो बजट मूवी ने की बंपर कमाई
business Analyst तरण आदर्श के मुताबिक केवल 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी मूवी ने कुल 104 करोड़ की कमाई की थी ।
Image credits: social media
Hindi
दो महीने तक थिएटर में जमी रहा कहानी
कहानी सुपरहिट मूवी थी, इसने सिनेमाघरों में 50 दिनों से अधिक समय तक दर्शक बटोरे थे।