दीपक डोबरियाल बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे टेलेंटेड और पॉप्युलेर एक्टर में शुमार किए जाने लगे हैं। इसके पहले उन्होंने कई सालों तक लंबा संघर्ष किया था।
दीपक डोबरियाल अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए अलग पहचान बना चुके हैं। वे हर सीन में जान डाल देते हैं, तनु वेड्स मनु की सक्सेस में दीपक डोबरियाल की बड़ी भूमिका है।
दीपक डोबरियाल के लिए बॉलीवुड की राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी, अपने पहले रोल के लिए वे 4 साल तक फिल्म मेकर के घर की एड़िया रगड़ते रहे।
साल 2003 में, दीपक के दोस्तों ने एक ऑडीशन में जाने के लिए इंस्पायर किया था। उन्हें लंच में चाऊमीन कराने का वादा भी किया था।
दोस्तों के इस रिक्वेस्ट पर जब दीपक ऑडिशन देने पहुंचे तो उन्हे विशाल भारद्वाज ने अपनी मूवी ओमकार के लिए सिलेक्ट कर लिया था।
ओमकारा में दीपक ने सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी । करीना कपूर खान और अजय देवगन स्टारर इस मूवी को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था।
साल 2011 में रिलीज हिट तनु वेड्स मनु में दीपक डोबरियाल सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाई थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया था ।
दीपक डोबरियाल ने प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उन्होंने अजय देवगन की भोला, सैफ अली खान की ओमकारा के साथ लाल कप्तान में भी अहम किरदार अदा किया था।
दीपक डोबरियाल अगली बार राम रेड्डी की फिल्म द फैबल में दिखाई देंगे, जिसमें मनोज बाजपेयी भी हैं। यह इस साल के अंत में रिलीज़ होगी।