अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। पहले यह फिल्म 10 अप्रैल को आने वाली थी, लेकिन अब 11 अप्रैल को रिलीज होगी।
दरअसल, फिल्म के मेकर्स इसे ईद पर रिलीज करना चाहते हैं। चूंकि ईद 10 नहीं, बल्कि 11 अप्रैल के पास पड़ रही है। इसलिए मेकर्स ने इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया है।
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी 'मैदान' मुख्य भूमिका अजय देवगन की है। लेकिन इसमें प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष जैसे स्टार्स की भी अहम् भूमिका है।
अगर 'मैदान' के स्टारकास्ट की फीस की बात करें तो अजय देवगन टॉप पर हैं। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक़, अजय को प्रियामणि के मुकाबले 1400 फीसदी ज्यादा फीस मिली है।
इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि 'दृश्यम 2' और 'शैतान' की अपार सफलता के बाद अजय देवगन की फीस में उछाल आया है। उन्होंने 'मैदान' के लिए 30 करोड़ रुपए लिए हैं।
बताया जा रहा है कि साउथ इंडियन बाला और शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' में नज़र आईं प्रियामणि को 'मैदान' के लिए 2 करोड़ रुपए का मेहनताना मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, गजराज राव को 'मैदान' के लिए करीब 85 लाख रुपए तो वहीं रूद्रनील घोष को इस फिल्म के लिए 30 लाख रुपए का मेहनताना मिला है।