Bollywood

अब साउथ में भी खेला करेंगे Akshay Kumar, हाथ लगी बड़े बजट की मूवी

Image credits: instagram

ईद पर रिलीज़ होगी बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां इस ईद रिलीज़ होने जा रही है।

Image credits: Social Media

अक्षय कुमार को मिली साउथ की बड़ी मूवी

बड़े मियां छोटे मियां स्टार अक्षय कुमार की पाचों अंगुलियां घी में हैं, उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक मेगा बजट मूवी ऑफर हुई है।

Image credits: instagram

‘कन्नप्पा’ में एक्शन करते दिखेंगे

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ) पर बताया है कि अक्षय कुमार को विष्णू मंचू की मेगा बजट मूवी ‘कन्नप्पा’ ऑफर हुई है। 

Image credits: Social Media

अक्षय कुमार ने की हां

रिपोर्टस के मुताबिक  अक्षय कुमार ने तेलुगु फिल्म  ‘कन्नप्पा’ के लिए यस कर दिया है। 

Image credits: instagram

अक्षय के साथ प्रभास और मोहनलाल भी मूवी में आएंगे नज़र

फैंटेसी ड्रामा माइथोलॉजी फिल्म कन्नप्पा’ में अक्षय कुमार के अलावा प्रभास, मोहनलाल और सूरत कुमार भी लीड रोल निभाएंगे।

Image credits: Social Media

विष्णू विजय,2.0 के बाद कन्नप्पा से साउथ हिलाएंगे अक्षय कुमार

तेलगू फिल्म कनप्पा के जरिए अक्षय कुमार अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का जादू बिखरेते नज़र आएंगे। 

Image credits: instagram

पैन इंडिया मूवी होगी "कन्नप्पा"

‘कन्नप्पा’ तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, हिंदी समेत के साथ कई साउथ लैंग्वेज में रिलीज की जाएगी।

Image credits: instagram