हीरो-विलेन-कॉमेडियन तीनों का डबल रोल, बताएं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम
Bollywood Apr 09 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
गोविंदा-चंकी पांडे की फिल्म आंखें
गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म आंखें की रिलीज हो 31 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन थे।
Image credits: instagram
Hindi
कन्नड़ फिल्म Kittu Puttu का रीमेक आंखें
गोविंदा-चंकी पांडे की फिल्म आंखें 1977 में आई फिल्म कन्नड़ फिल्म Kittu Puttu का हिंदी रीमेक थी, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था।
Image credits: instagram
Hindi
आंखें में 3 हीरो डबल रोल में
डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म आंखें में गोविंदा, राज बब्बर और कादर खान डबल रोल में थे। इस एक्शन-थ्रिलर मूवी को अनीज बज्मी ने लिखा था।
Image credits: instagram
Hindi
1993 की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म आंखें
रिपोर्ट्स की मानें तो 1993 में रिलीज फिल्मों में आंखें हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म थी। इसी साल डर, बाजीगर, खलनायक, दामिनी, हम है राही प्यार के जैसी फिल्में रिलीज हुईं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
6 करोड़ के बजट में बनी थी गोविंदा की आंखें
गोविंदा-चंकी पांडे की फिल्म आंखें को डेविड धवन ने 6 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने 45.85 करोड़ का बिजनेस किया था।
Image credits: instagram
Hindi
12 हफ्ते सिनेमाघरों में चली थी आंखें
खबरों की मानें तो गोविंदा की फिल्म आंखें लगातार 12 हफ्ते तक सिनेमाघरों में चली थी। इस फिल्म के बाद तो गोविंदा इंडस्ट्री पर और ज्यादा छा गए थे।
Image credits: instagram
Hindi
आंखें में बंदर को मिली सबसे ज्यादा फीस
चंकी पांडे ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था फिल्म आंखें में जो बंदर था उसे सबसे ज्यादा फीस 20 लाख मिली थी। उन्हें और गोविंदा को 18-18 लाख मिले थे।
Image credits: instagram
Hindi
आंखें में 2 नई हीरोइनें
बताया जाता है कि आंखें के लिए पहले 2 टॉप एक्ट्रेसेस को साइन किया गया था, लेकिन डेट्स की वजह से दोनों ने मान कर लिया। फिर नई हीरोइन रितु शिवपुरी और रागेश्वरी को साइन किया गया।