गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म आंखें की रिलीज हो 31 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन थे।
गोविंदा-चंकी पांडे की फिल्म आंखें 1977 में आई फिल्म कन्नड़ फिल्म Kittu Puttu का हिंदी रीमेक थी, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था।
डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म आंखें में गोविंदा, राज बब्बर और कादर खान डबल रोल में थे। इस एक्शन-थ्रिलर मूवी को अनीज बज्मी ने लिखा था।
रिपोर्ट्स की मानें तो 1993 में रिलीज फिल्मों में आंखें हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म थी। इसी साल डर, बाजीगर, खलनायक, दामिनी, हम है राही प्यार के जैसी फिल्में रिलीज हुईं थीं।
गोविंदा-चंकी पांडे की फिल्म आंखें को डेविड धवन ने 6 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने 45.85 करोड़ का बिजनेस किया था।
खबरों की मानें तो गोविंदा की फिल्म आंखें लगातार 12 हफ्ते तक सिनेमाघरों में चली थी। इस फिल्म के बाद तो गोविंदा इंडस्ट्री पर और ज्यादा छा गए थे।
चंकी पांडे ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था फिल्म आंखें में जो बंदर था उसे सबसे ज्यादा फीस 20 लाख मिली थी। उन्हें और गोविंदा को 18-18 लाख मिले थे।
बताया जाता है कि आंखें के लिए पहले 2 टॉप एक्ट्रेसेस को साइन किया गया था, लेकिन डेट्स की वजह से दोनों ने मान कर लिया। फिर नई हीरोइन रितु शिवपुरी और रागेश्वरी को साइन किया गया।