अमृता राव की मूवी वाह! लाइफ हो तो ऐसी!, शिखर, दीवार - लेट्स ब्रिंग अवर हीरोज होम और प्यारे मोहन बड़ी डिजास्टर साबित हुईं थीं।
सनी देओल के साथ सिंह साब द ग्रेट प्लॉप होने के बाद अमृता राव ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।
अमृता राव ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और 2016 में मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड रेडियो जॉकी अनमोल सूद से शादी की थी।
एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी शादी के लिए महज़ 3000 की ड्रेस ली थी। शादी का वेन्यू ( इस्कॉन मंदिर) को महज़ 11 हज़ार में बुक किया गया था।
अमृता राव के वेडिंग ड्रेस, वेन्यू, अदर अरेंजमेंटस के एक्सपेंस मिलाकर कुल डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए थे ।
अमृता राव भले ही इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं, लेकिन वे लग्जरी लाइफ जी रही हैं। उनकी नेटवर्थ तकरीबन 20 करोड़ रुपए है।
होश उड़ा देगी टाइगर श्रॉफ के नए घर की PHOTOS, इतने करोड़ में खरीदा
फोटोग्राफर को कहा जंगली,SRK को सुनाई खरीखोटी, BigB को मांगनी पड़ी माफी
हीरो-विलेन-कॉमेडियन तीनों का डबल रोल, बताएं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम
जबरदस्त रुतबे वाली है जया बच्चन की देवरानी रमोला, ऐसे कमाती है करोड़ों