Bollywood

SRK की को-एक्ट्रेस,अपनी शादी में पहनी 3K की ड्रेस, कुल खर्च 1.5 Lakh

Image credits: social media

अमृता ने आर्या बब्बर के साथ'अब के बरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: Amrita Rao Instagram

अजय देवगन के साथ दूसरी फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह भी फ्लॉप हो गई थी।

Image credits: social media

विवेक ओबेरॉय और अजय देवगन के साथ मस्ती उनकी पहली हिट मूवी थी।

Image credits: social media

अमृता राव ने शाहरुख खान के साथ मैं हूं ना में अहम रोल अदा किया था।

Image credits: social media

अमृता राव की फ्लॉप मूवी

अमृता राव की मूवी वाह! लाइफ हो तो ऐसी!, शिखर, दीवार - लेट्स ब्रिंग अवर हीरोज होम और प्यारे मोहन बड़ी डिजास्टर साबित हुईं थीं।

Image credits: social media

2006 में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव की 'विवाह' ब्लॉकबस्टर हुई थी।

Image credits: social media

एक्ट्रेस अमृता राव की आखिरी हिट अरशद वारसी के साथ जॉली एलएलबी थी।

Image credits: Social Media

अमृता राव ने छोड़ी इंडस्ट्री

सनी देओल के साथ सिंह साब द ग्रेट प्लॉप होने के बाद अमृता राव ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।

Image credits: Social Media

आरजे अनमोल को बनाया जीवनसाथी

अमृता राव ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और 2016 में मुंबई में अपने  बॉयफ्रेंड रेडियो जॉकी अनमोल सूद से शादी की थी। 

Image credits: Amrita Rao Instagram

शादी के लिए खरीदी रेडीमेड ड्रेस

एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी शादी के लिए महज़ 3000 की ड्रेस ली थी। शादी का वेन्यू ( इस्कॉन मंदिर) को महज़ 11 हज़ार में बुक किया गया था।

Image credits: Amrita Rao Instagram

शादी में खर्च किए कुल डेढ़ लाख

अमृता राव के वेडिंग ड्रेस, वेन्यू, अदर अरेंजमेंटस के एक्सपेंस मिलाकर कुल डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए थे ।

Image credits: Amrita Rao Instagram

अमृता राव की नेटवर्थ

अमृता राव भले ही इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं, लेकिन वे लग्जरी लाइफ जी रही हैं। उनकी नेटवर्थ तकरीबन 20 करोड़ रुपए है।

Image credits: Amrita Rao Instagram