फिरोज खान के बेटे फरदीन खान का बॉलीवुड करियर फ्लॉप ही रहा। उन्होंने 1998 में डिजास्टर फिल्म प्रेम अगन से डेब्यू किया था, जो उनके पिता ने उन्हें लॉन्च करने के लिए बनाई थी।
फरदीन खान ने अपने 12 साल के करियर में अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी। उनकी जो फिल्में हिट रही वो मल्टीस्टारर थी, जिसकी कामयाबी का श्रेय उन्हें नहीं मिला।
फरदीन खान ने अपने करियर में करीब 25 फिल्मों में काम किया, जिसमें ओम जय जगदीश, खुशी, फिदा, देव, शादी नं वन, जय वीरू जैसी डिजास्टार फिल्में शामिल हैं।
लगातार फ्लॉप होते फरदीन खान को फिल्मों के ऑफर्स मिलना मिलना बंद हो गए। वे आखिरी बार 2010 में दूल्हा मिल गया में नजर आए थे।
फिल्में न मिलने के कारण फरदीन खान डिप्रेशन में चले गए और इससे उनका वजन भी बढ़ गया। उन्हें कई हेल्थ इश्यू का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में उन्होंने वजन कम कर लिया था।
2001 में फरदीन खान को ड्रग्स खरीदते रंगे हाथों पकड़ा गया था और 5 दिन की जेल भी हुई थी। ड्रग एडिक्ट फरदीन को रिहैब सेंटर भी भेजा गया था,जहां उन्हें इस लत से छुटकारा मिला था।
हीरामंडी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फरदीन खान ने कहा- 14 साल बाद वापसी कर रहा हूं। मैं शानदार स्टार कास्ट के साथ काम करने के लिए आभारी हूं। यह एक अच्छा मौका है।
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल हैं।