हीरो जिसे मोटापा-ड्रग्स-FLOPS ने किया तबाह, अब 14 साल बाद कर रहा कमबैक
Bollywood Apr 10 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सुपरफ्लॉप हीरो फरदीन खान
फिरोज खान के बेटे फरदीन खान का बॉलीवुड करियर फ्लॉप ही रहा। उन्होंने 1998 में डिजास्टर फिल्म प्रेम अगन से डेब्यू किया था, जो उनके पिता ने उन्हें लॉन्च करने के लिए बनाई थी।
Image credits: instagram
Hindi
फरदीन खान ने नहीं दी कोई HIT
फरदीन खान ने अपने 12 साल के करियर में अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी। उनकी जो फिल्में हिट रही वो मल्टीस्टारर थी, जिसकी कामयाबी का श्रेय उन्हें नहीं मिला।
Image credits: instagram
Hindi
25 फिल्मों में किया फरदीन खान ने काम
फरदीन खान ने अपने करियर में करीब 25 फिल्मों में काम किया, जिसमें ओम जय जगदीश, खुशी, फिदा, देव, शादी नं वन, जय वीरू जैसी डिजास्टार फिल्में शामिल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फरदीन खान को बंद हुए फिल्मों के ऑफर
लगातार फ्लॉप होते फरदीन खान को फिल्मों के ऑफर्स मिलना मिलना बंद हो गए। वे आखिरी बार 2010 में दूल्हा मिल गया में नजर आए थे।
Image credits: instagram
Hindi
फरदीन खान की हेल्थ
फिल्में न मिलने के कारण फरदीन खान डिप्रेशन में चले गए और इससे उनका वजन भी बढ़ गया। उन्हें कई हेल्थ इश्यू का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में उन्होंने वजन कम कर लिया था।
Image credits: instagram
Hindi
ड्रग्स का शिकार हुए फरदीन खान
2001 में फरदीन खान को ड्रग्स खरीदते रंगे हाथों पकड़ा गया था और 5 दिन की जेल भी हुई थी। ड्रग एडिक्ट फरदीन को रिहैब सेंटर भी भेजा गया था,जहां उन्हें इस लत से छुटकारा मिला था।
Image credits: instagram
Hindi
कमबैक पर बोले फरदीन खान
हीरामंडी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फरदीन खान ने कहा- 14 साल बाद वापसी कर रहा हूं। मैं शानदार स्टार कास्ट के साथ काम करने के लिए आभारी हूं। यह एक अच्छा मौका है।
Image credits: instagram
Hindi
कब रिलीज हो रही वेब सीरीज हीरामंडी
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल हैं।