Hindi

Ranbir Kapoor के बाद एनिमल के इस सिंगर ने खरीदी कार, करोड़ों में कीमत

Hindi

विशाल मिश्रा ने खरीदी लग्जरी कार

पॉपुलर फिल्म 'एनिमल' के सिंगर विशाल मिश्रा ने रणबीर कपूर और सौरभ सचदेवा के नक्शेकदम पर चलते हुए एक नई लग्जरी कार खरीदी है।

Image credits: Social Media
Hindi

विशाल ने खरीदी यह कार

विशाल ने मर्सिडीज बेंज मेबैक GLS 600 खरीदी है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।

Image credits: Social Media
Hindi

विशाल ने दिए कार के साथ पोज

विशाल ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उनके पेरेंट्स शोरूम में कार की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वो कार के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इतनी है विशाल की नई कार की कीमत

विशाल की इस लग्जरी गाड़ी की कीमत करोड़ों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल नई कार की कीमत भारत में 3.50 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

विशाल के इस सॉन्ग को लोगों ने किया था खूब पसंद

आपको बता दें कि फिल्म 'एनिमल' में विशाल मिश्रा द्वारा गाया हुआ सॉन्ग 'पहले भी मैं' लोगों को काफी पसंद आया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'एनिमल' के इन स्टार्स ने भी खरीदी कार

हाल ही में रणबीर कपूर ने 8 करोड़ की नई कार खरीदी है। वहीं सौरभ सचदेवा ने 65.38 लाख से 74.49 लाख के बीच में कार खरीदी है।

Image credits: Social Media

8 वजह जानने के बाद Bade Miyan Chote Miyan देखने से कोई नहीं रोक पाएगा

जहां से धक्के मार निकाला उसी जगह अक्षय कुमार ने खड़ा किया बंगला, PICS

10 साल 37 फिल्में और मुट्ठीभर HIT, अक्षय कुमार की BO पर हालत खस्ता

175 M फॉलोअर्स, भारत में टॉप पर है ये एक्ट्रेस, सलमान, अक्षय, SRK पीछे