Ranbir Kapoor के बाद एनिमल के इस सिंगर ने खरीदी कार, करोड़ों में कीमत
Bollywood Apr 11 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
विशाल मिश्रा ने खरीदी लग्जरी कार
पॉपुलर फिल्म 'एनिमल' के सिंगर विशाल मिश्रा ने रणबीर कपूर और सौरभ सचदेवा के नक्शेकदम पर चलते हुए एक नई लग्जरी कार खरीदी है।
Image credits: Social Media
Hindi
विशाल ने खरीदी यह कार
विशाल ने मर्सिडीज बेंज मेबैक GLS 600 खरीदी है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।
Image credits: Social Media
Hindi
विशाल ने दिए कार के साथ पोज
विशाल ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उनके पेरेंट्स शोरूम में कार की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वो कार के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इतनी है विशाल की नई कार की कीमत
विशाल की इस लग्जरी गाड़ी की कीमत करोड़ों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल नई कार की कीमत भारत में 3.50 करोड़ रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
विशाल के इस सॉन्ग को लोगों ने किया था खूब पसंद
आपको बता दें कि फिल्म 'एनिमल' में विशाल मिश्रा द्वारा गाया हुआ सॉन्ग 'पहले भी मैं' लोगों को काफी पसंद आया था।
Image credits: Social Media
Hindi
'एनिमल' के इन स्टार्स ने भी खरीदी कार
हाल ही में रणबीर कपूर ने 8 करोड़ की नई कार खरीदी है। वहीं सौरभ सचदेवा ने 65.38 लाख से 74.49 लाख के बीच में कार खरीदी है।