Hindi

फिर शादी करने जा रहा सलमान खान का 'एक्स-बहनोई', सगाई की तस्वीरें वायरल

Hindi

दूसरी शादी करने वाले हैं पुलकित सम्राट!

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट दूसरी शादी के लिए तैयार हैं। चर्चा है कि उन्होंने एक बार फिर सगाई कर ली है।

Image credits: Social Media
Hindi

किससे की पुलकित सम्राट ने सगाई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलकित सम्राट ने एक्ट्रेस कृति खरबंदा से सगाई कर ली है, जिन्हें वे बीते कुछ सालों से डेट कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल सगाई की तस्वीरें

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें कपल के फैमिली मेम्बर्स और फ्रेंड्स भी नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कृति के उंगली में दिख रही सगाई की अंगूठी

अगर वायरल तस्वीरों को गौर से देखेंगे तो कृति खरबंदा की उंगली में सगाई की अंगूठी साफ़ दिखाई दे रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

कभी सलमान खान के बहनोई थे पुलकित सम्राट

पुलकित सम्राट कभी सलमान खान के बहनोई हुआ करते थे। उन्होंने सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

महज एक साल चली थी पुलकित-श्वेता की शादी

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा की शादी महज एक साल चली थी। 2014 में उन्होंने फेरे लिए और 2015 में उनका सेपरेशन हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी गौतम संग रहीं पुलकित की नजदीकियां

श्वेता रोहिरा से सेपरेशन के बाद पुलकित सम्राट ने यामी गौतम को डेट किया, जो फिल्म 'सनम रे' में उनकी को-एक्ट्रेस थीं। हालांकि, 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

5 साल से कृति खरबंदा को डेट कर रहे पुलकित सम्राट

पुलकित सम्राट ने 2019 में फिल्म 'वीरे की वेडिंग', 'पागलपंती' और 'तैश' में उनकी को-एक्ट्रेस रहीं कृति खरबंदा को डेट करना शुरू किया और अब उन्होंने सगाई कर ली है।

Image credits: Social Media

जानिए साइड रोल निभाकर किन सेलेब्स ने जीता फैंस का दिल

महात्मा गांधी की हत्या पर बनी 5 बेहतरीन फ़िल्में, एक को तो 8 ऑस्कर मिले

जानिए रामायण की कास्ट के लिए कौन से सितारे हुए फाइनल?

डेब्यू मूवी से बना Star, फिर लगातार 10 डिजास्टर, अब बना खूंखार विलेन