Hindi

डेब्यू मूवी से बना Star, फिर लगातार 10 डिजास्टर, अब बना खूंखार विलेन

Hindi

Rocky ने बनाया संजू को स्टार

संजय दत्त ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1981 में फिल्म 'रॉकी' से की थी । इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में स्टार किड्स के रूप में पहचान दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

रॉकी ने की 6 गुना कमाई

Sanjay Dutt की पहली फिल्म सुपरहिट रही थी। जब रॉकी के गाने बेहद पसंद किए गए थे। 

Image credits: instagram
Hindi

रॉकी हुई सुपरहिट

रॉकी को रिलीज हुए 40 साल से ज्यादा हो गए हैं। 1981 में रिलीज मूवी 1.2 करोड़ रुपये में बनी थी, इसने 6.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

डेब्यू फिल्म से ही स्टार बन गए थे संजय दत्त

Sanjay Dutt अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बन गए। उनका करियर परवान चढ़ता नजर आ रहा था। हालांकि इसके बाद संजय दत्त को अगली सक्सेस के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त की लगातार 10 फिल्में हुईं फ्लॉप

'रॉकी' के बाद संजय दत्त की करीब 10 फिल्में सुपर फ्लॉप रहीं। 1982 में रिलीज हुई 'जॉनी आई लव यू', 'विधाता' फ्लॉप हो गईं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

नेक्सट थ्री ईयर में की चार फिल्में

1983 में रिलीज हुई 'बेकरार', 'दो दिलों की दास्तां', 1984 में रिलीज हुई 'जमीन आसमान' और 'मेरा फैसला' में भी संजय दत्त कोई कमाल नहीं कर पाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

ये चार फिल्में भी हो गई सुपर फ्लॉप

1985 में रिलीज हुई 'दो दिलों की दास्तां', 'जान की बाजी' और 1986 में रिलीज हुई 'मेरा हक' और 'जीवा' भी सुपर फ्लॉप रहीं। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त अमेरिका में बसने की कर चुके थे तैयारी

संजय दत्त की रॉकी के बाद सभी फिल्में सुपर फ्लॉप रहीं, जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहने लगे। इसी बीच 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'नाम' संजय दत्त की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

Image credits: instagram
Hindi

नाम ने की बंपर कमाई

1986 में रिलीज हुई 'नाम' 80 के दशक की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी । इसमें संजय दत्त के जीजा कुमार गौरव (उनकी बहन नम्रता दत्त के पति) ने उनके भाई का रोल निभाया था।

Image credits: instagram
Hindi

कुमार गौरव ने साले को दिया बेहतर रोल

नाम को कुमार गौरव ने ही प्रोड्यूस किया था। उनके पिता ने सिल्वर जुबली स्टार राजेंद्र कुमार ने बेटे कुमार गौरव को संजय दत्त वाला रोल करने के लिए कहा था ।

Image Credits: instagram