Hindi

वो मूवी, जो एक ही नाम से 6 बार बनी, 5 बार हिट रही

Hindi

23 साल की हुई बिपाशा बसु की 'राज'

1 फ़रवरी 2002 को रिलीज हुई बिपाशा बसु स्टारर फिल्म 'राज' की रिलीज को 23 साल हो गए हैं। 'राज' फिल्मों का वो टाइटल है, जिस पर 6 बॉलीवुड फ़िल्में बन चुकीं और 5 हिट साबित हुईं।

Image credits: Social Media
Hindi

2002 में आई 'राज' ब्लॉकबस्टर थी

2002 में आई राज का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। यह इस नाम से बनी तीसरी फिल्म थी, जिसमें डिनो मोरिया लीड रोल में थे। 5,25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 21.46 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पहली बार 'राज' 1967 में बनी थी

'राज' नाम से पहली फिल्म 1967 में बनी थी, जिसमें राजेश खन्ना और बबिता लीड रोल में थे। रवींद्र दवे के निर्देशन वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1981 में रिलीज हुई थी दूसरी 'राज'

राज बब्बर और सुलक्षणा पंडित को लेकर डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने 1981 में 'राज' नाम से फिल्म बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'राज' टाइटल वाली चौथी फिल्म 2009 में आई

डायरेक्टर मोहित सूरी 2009 में 'राज़ : द मिस्ट्री कंटिन्युअस' नाम से फिल्म लाए। इमरान हाशमी और कंगना रनौत स्टारर यह हिट फिल्म 18 करोड़ में बनी थी और इसने 24.49 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2012 में 'राज' नाम की पांचवीं फिल्म आई

बिपाशा बसु और इमरान हाशमी स्टारर 'राज़ 3' सुपरहिट साबित हुई थी।विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म का बजट 31 करोड़ रुपए था, जबकि इसने 67.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2016 में 'राज' नाम से छठी फिल्म

डायरेक्टर विक्रम भट्ट इमरान हाशमी और कृति खरबंदा को लेकर 'राज - रिबूट' लेकर आए। यह अभी तक की इकलौती फ्लॉप 'राज' है, जो 31 करोड़ में बनी 24.81 करोड़ पर सिमटी।

Image credits: Social Media

PHOTOS: ऐसा दिखता है पूजा हेगड़े का Sea-facing लग्जरी घर

ना एक्टिंग, ना डांस, पहली मूवी ने बना दिया सुपरस्टार,अब बेटा भी स्टार

क्लासी+लग्जरी हैं जैकी श्रॉफ का 8BHK अपार्टमेंट, देखें 10 Inside Photo

वो दो बॉलीवुड एक्टर, जिनकी पहली ही फिल्म ने की 100 करोड़+ की कमाई!