वो फिल्म, जो 6 बार एक ही नाम से बनी और हर बार Hit साबित हुई!
बॉलीवुड में हर साल कई फ़िल्में बनती हैं और बॉक्स ऑफिस पर कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप साबित होती हैं। लेकिन एक ऐसी फिल्म भी है, जो 6 बार एक ही नाम से बनी और हर बार हिट रही।
Bollywood Nov 22 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
कौन-सी है वह फिल्म, जो एक नाम से 6 बार बन चुकी
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है 'राज़'। यह ऐसा नाम है, जिससे बीते 57 साल में 6 फ़िल्में बन चुकी हैं। जानिए इन सभी 6 फिल्मों के बारे में...
Image credits: Social Media
Hindi
1. राज़ (1967)
इस फिल्म में राजेश खन्ना और बबिता की मुख्य भूमिका थी। रवींद्र दवे निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2.राज़ (1981)
हरमेश मल्होत्रा के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में राज बब्बर और सुलक्षणा पंडित जैसे कलाकार थे और बताया जाता है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेफुल रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
3.राज़ (2002)
यह इस नाम से बनी अब तक की सबसे सफल फिल्म है। विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म में बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की मुख्य भूमिका थी।
Image credits: Social Media
Hindi
4.राज़ (2009)
मोहित सूरी निर्देशित यह फिल्म 'राज़ : द मिस्ट्री कंटिन्युअस' नाम से बनी। इमरान हाशमी, कंगना रनौत, अध्ययन सुमन स्टारर फिल्म ने बजट(15 CR) से दोगुनी( 38 CR) से भी ज्यादा कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
5. राज 3 (2012)
इस फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं और बिपाशा बसु, इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता की इसमें मुख्य भूमिका है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी।
Image credits: Social Media
Hindi
6.राज़- रिबूट (2016)
इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा के लीड रोल वाली इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।