Hindi

वो एक्ट्रेस जिसने पूर्व PM के बेटे से की शादी,अब खुद का प्रोडक्शन हाउस

Hindi

राधिका हैं पॉप्युलर एक्ट्रेस

राधिका कुमारस्वामी कन्नड़ फिल्मों की हिट एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग और ग्लैमर से सालों तक दर्शकों को प्रभावित किया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राधिका की बड़ी फैन फॉलोइंग

राधिका कुमारस्वामी करीब दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, वे अपने अफेयर की वजह से सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राधिका की डेब्यू मूवी

राधिया ने साल 2002 में ब्लॉक बस्टर कनन्ड़ फिल्म निनागागी से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे इसमें विजय राघवेंद्र के अपोजिट लीड एक्ट्रेस थीं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राधिका ने दी कई सुपरहिट मूवी

राधिका कुमारस्वामी ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मगलु, भद्राद्रि रामुडु, उल्ला कदथल, ऑटो शंकर और नवशक्ति वैभव जैसी हिट मूवी दी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शादी के बाद फिल्मों से लिया ब्रेक

राधिका कुमारस्वामी ने अपनी दूसरी शादी के बाद तकरीबन पांच साल का ब्रेक लिया और 2013 में फिल्मों में वापसी की।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पहले पति की हुई मौत

इससे पहले राधिका ने महज 13 साल की उम्र में, साल 2000 में बिजनेसमैन रतन कुमार से शादी कर ली। दो साल बाद 2002 में हार्ट अटैक से रतन की मौत हो गई।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मुख्यमंत्री रह चुके एचडी कुमारस्वामी

साल 2007 में राधिका ने एचडी कुमारस्वामी से दूसरी शादी की, जो पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं।  जून 2024 से केंद्रीय मंत्रिमंडल में भारी उद्योग और इस्पात मंत्री बनाया गया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राधिका- एचडी कुमारस्वामी की एक बेटी

2012 में, राधिका ने अपनी बेटी शमिका एंटरप्राइजेज के नाम पर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया। वह कन्नड़ फिल्मों का प्रोडक्शन के साथ अपनी एक्टिंग जर्नी को भी जारी रखे हुए हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राधिका ने खुद प्रोड्यूस की अपनी ये फिल्म

राधिका कुमारस्वामी को आखिरी बार अपने होम प्रोडक्शन की सुपरनैचुरल थ्रिलर भैरवी देवी में देखा गया था, ये मूवी साल 2024 में रिलीज हुई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA

वो 11 फ़िल्में, जो 1 फ़रवरी को हुईं रिलीज, 2 को छोड़ सबका बुरा हाल

वो 15 Celebs, जो कर चुके 3 और 4 शादी, लिस्ट में 3 एक्ट्रेस भी शामिल

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं शाहिद कपूर की 6 को-एक्ट्रेस,PIX देख होंगे शॉक

बेटे की मौत की सच्ची भविष्यवाणी,ज्योतिषाचार्य थे इस सुपरस्टार के पिता?