Hindi

वो 15 Celebs, जो कर चुके 3 और 4 शादी, लिस्ट में 3 एक्ट्रेस भी शामिल

चर्चा है कि आमिर खान तीसरी शादी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी कथित मिस्ट्री गर्लफ्रेंड को घरवालों से मिलवा दिया है। जानिए 3 और 4 शादी कर चुके सेलेब्स के बारे में…

Hindi

किशोर कुमार

दिवंगत सिंगर-एक्टर किशोर कुमार ने 4 शादियां की थीं। उनकी चारों पत्नियों के नाम लीला रूमा गुहा ठाकुरता (तलाक), योगिता बाली (तलाक), मधुबाला (निधन) और लीना चंदावरकर था।

Image credits: Social Media
Hindi

लकी अली

सिंगर लकी अली अभी तक तीन शादियां कर चुके हैं। उनकी पत्नियों के नाम मेगन जेन मैक्लैरी (तलाक), इनाया (तलाक) और कैट एलिजाबेथ हालम (तलाक) हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सिद्धार्थ रॉय कपूर

प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर तीन शादियां कर चुके। उनकी पहली पत्नी आरती बजाज थीं और दूसरी बीवी कविता थीं। दोनों से उनका तलाक हुआ। विद्या बालन उनकी तीसरी पत्नी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

संजय दत्त

एक्टर संजय दत्त की तीन शादियां हो चुकी हैं। उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा का निधन हो गया था। दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से उनका तलाक हुआ। मान्यता उनकी तीसरी पत्नी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विधु विनोद चोपड़ा

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा की पहली शादी एडिटर रेणु सलूजा और दूसरी शादी शबनम सुखदेव से हुई थी। दोनों बार उनका तलाक हुआ। अनुपमा चोपड़ा उनकी तीसरी पत्नी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

करण सिंह ग्रोवर

बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर उनसे पहले दो शादियां कर चुके थे। उनकी पहली पत्नी श्रद्धा निगम और दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट थीं। दोनों बार उनका तलाक हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

कमल हासन

तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने तीन शादियां की। पहली पत्नी वाणी गणपति और दूसरी पत्नी सारिका रहीं। दोनों से उनका तलाक हुआ। उनकी तीसरी पत्नी गौतमी बताई जाती हैं, जिनसे वे अलग हो चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विनोद मेहरा

गुजरे जमाने के दिग्गज दिवंगत एक्टर विनोद मेहरा ने तीन शादियां की थीं। उनकी पहली दो पत्नियों मीना ब्रोचा और बिंदिया गोस्वामी से उनका तलाक हुआ था। उनकी तीसरी पत्नी किरण थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

नीलिमा अजीम

शाहिद कपूर की मां और एक्ट्रेस नीलिमा अजीम की पहली शादी पंकज कपूर, दूसरी शादी राजेश खट्टर और तीसरी शादी रजा अली खान से हुई और तीनों बार उनका तलाक हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

कबीर बेदी

एक्टर कबीर खान 4 शादियां कर चुके। पहली पत्नी प्रोतिमा, दूसरी पत्नी सुसान हम्फ्री और तीसरी पत्नी निक्की से उनका तलाक हुआ। 71 की उम्र में परवीन दोसांझ से उन्होंने चौथी शादी की।

Image credits: Social Media
Hindi

अदनान सामी

तीन बार शादी कर चुके अदनान सामी का पहली पत्नी ज़ेबा बख्तियार और दूसरी पत्नी सबा गलादरी से तलाक हुआ था। अफगानी मूल की जर्मन लड़की रोया फरयाबी उनकी तीसरी बेगम हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रोसेनजीत चटर्जी

बंगाली एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी ने तीन शादियां की। पहली पत्नी देबश्री रॉय और दूसरी पत्नी अपर्णा गुहा ठाकुरता से उनका तलाक हुआ। उनकी तीसरी पत्नी अर्पिता चटर्जी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पवन कल्याण

तीन बार शादी कर चुके पवन कल्याण का पहली पत्नी नंदिनी और दूसरी पत्नी रेणु देसाई से तलाक हुआ था। 42 की उम्र में उनकी तीसरी शादी एना लेज़नेवा से हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

राधिका सरतकुमार

साउथ इंडियन एक्ट्रेस राधिका ने आर. सरतकुमार से शादी करने पहले पहली शादी प्रताप पोथन और दूसरी शादी रिचर्ड हार्डी से की थी और दोनों बार उनका तलाक हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

लक्ष्मी

साउथ इंडियन एक्ट्रेस लक्ष्मी की तीन शादियां हुईं। उनकी पहली शादी भास्करन, दूसरी शादी मोहन शर्मा और तीसरी शादी शिवचंद्रन से हुई। पहली दो शादियां तलाक पर ख़त्म हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

विजय कृष्ण नरेश

विजय कृष्ण नरेश उर्फ़ नरेश बाबू  की 3 शादियां हुईं। पहली 2 पत्नियों रेखा सुप्रिया और राम्या रघुपति से उनका तलाक हुआ। 63 की उम्र में तीसरी शादी उन्होंने पवित्रा लोकेश से की।

Image credits: Social Media

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं शाहिद कपूर की 6 को-एक्ट्रेस,PIX देख होंगे शॉक

बेटे की मौत की सच्ची भविष्यवाणी,ज्योतिषाचार्य थे इस सुपरस्टार के पिता?

वो मूवी, जो एक ही नाम से 6 बार बनी, 5 बार हिट रही

PHOTOS: ऐसा दिखता है पूजा हेगड़े का Sea-facing लग्जरी घर