परिणीति चोपड़ा के होने वाले पति की कहानी, चुनाव हारकर भी सबसे युवा MP
Hindi

परिणीति चोपड़ा के होने वाले पति की कहानी, चुनाव हारकर भी सबसे युवा MP

राघव चड्ढा से सगाई करेंगी परिणीति चोपड़ा
Hindi

राघव चड्ढा से सगाई करेंगी परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 13 मई को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से सगाई करने जा रही हैं। उनकी सेरेमनी नई दिल्ली में होगी।

Image credits: Getty
राज्यसभा के सबसे युवा सांसद हैं राघव चड्ढा
Hindi

राज्यसभा के सबसे युवा सांसद हैं राघव चड्ढा

राघव चड्ढा राज्यसभा के सबसे युवा सांसद हैं। 2022 में वे महज 33 साल की उम्र में राज्यसभा के सांसद चुने गए।

Image credits: Getty
राघव चड्ढा हार गए थे लोकसभा चुनाव
Hindi

राघव चड्ढा हार गए थे लोकसभा चुनाव

राघव चड्ढा ने 2019 में अपना पहला आम चुनाव लड़ा। साउथ दिल्ली से उन्हें भारतीय जनता पार्टी के रमेश विधूड़ी ने हराया था। हालांकि, वे दूसरे स्थान पर रहे थे।

Image credits: Getty
Hindi

विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा ने जीत दर्ज की

2020 में राघव चड्ढा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और बीजेपी कैंडिडेट आरपी सिंह को 20 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी।

Image credits: Getty
Hindi

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं राघव चड्ढा

राघव चड्ढा राज्य सभा सांसद तो हैं ही, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वे चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी CA की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

राघव चड्ढा ने दिल्ली से स्कूल-कॉलेज किया

राघव चड्ढा का जन्म 11 नवम्बर 1988 को दिल्ल्ली में हुआ और यहीं के मॉडर्न स्कूल से उनकी स्कूलिंग और दिल्ली विश्वविद्यालय से उनकी कॉलेज की पढ़ाई पूरी हुई। फिर उन्होंने CA की पढ़ाई की।

Image credits: Getty
Hindi

लंदन रिटर्न्स हैं राघव चड्ढा

राघव चड्ढा एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में सर्टिफिकेट लेने लंदन गए थे। उन्होंने वहां से पढ़ाई की और फिर डेलोइट, श्याम मालपानी और ग्रांट थोर्नटन जैसी फर्म्स में भी काम भी किया।

Image credits: Getty
Hindi

राजनीति में ऐसे हुई राघव चड्ढा की एंट्री

2011 में राघव चड्ढा अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट से जुड़े थे। यहीं उनकी मुलाक़ात अरविंद केजरीवाल से हुई। वे आम आदमी पार्टी में इसकी स्थापना के समय से ही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

परिणीति चोपड़ा से यहां मिले थे राघव चड्ढा

रिपोर्ट्स की मानें तो राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा से करीब 6 महीने पहले उस वक्त पहली बार मिले थे, जब एक्ट्रेस पंजाब में अपनी फिल्म 'कोडनेम तिरंगा' की शूटिंग कर रही थीं।

Image credits: Instagram

इलियाना ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, PHOTOS देख लोगों ने किया ट्रोल

बॉलीवुड की 8 सिंगल मॉम्स, जिन्होंने बच्चों के लिए नहीं रखी कोई कमी

पहली डेट पर SEX करना बुरा नहीं, और क्या बोल गईं प्रियंका चोपड़ा?

बॉलीवुड की 13 लो बजट फ़िल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ग़दर