Hindi

इसे कहते हैं फिल्म.. एक नाम से 4 बार बनी, चारों बार मचाया BO पर तहलका

Hindi

एक ही नाम से फिल्में बनाने का रिवाज

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ही नाम से बार-बार फिल्में बनाने का रिवाज काफी पुराना है। कई बार एक टाइटल से फिल्म हिट हो जाती है और इसे लकी माना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

अंदाज टाइटल पर बनी 4 फिल्में

आपको बता दें कि अंदाज टाइटल पर 4 फिल्में बनी और हर बार फिल्म सुपरहिट रही। सबसे पहली फिल्म अंदाज 54 साल पहले 1949 में बनी थी।

Image credits: instagram
Hindi

राज कपूर की फिल्म अंदाज

अंदाज नाम से सबसे पहले डायरेक्टर महबूब खान ने फिल्म बनाई थी। 1949 में आई इस फिल्म में राज कपूर, नरगिस और दिलीप कुमार लीड रोल में थे। 40 लाख के बजट वाली फिल्म ने 1.80 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

हेमा मालिनी की फिल्म अंदाज

1971 में रमेश सिप्पी ने अंदाज नाम से एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनाई थी। शम्मी कपूर, हेमा मालिनी और राजेश खन्ना की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने 4 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

अनिल कपूर की फिल्म अंदाज

डायरेक्टर डेविड धवन ने 1994 में अंदाज नाम से तीसरी फिल्म बनाई। अनिल कपूर, जूही चावला और करिश्मा कपूर की इस फिल्म का बजट 3 करोड़ था और इसने 10 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की फिल्म अंदाज

2003 में डायरेक्टर राज कंवर ने अंदाज नाम से चौथी फिल्म बनाई। अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म भी हिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की अंदाज ने की छप्पर फाड़ कमाई

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म अंदाज की स्टोरीलाइन बहुत तगड़ी थी। यहीं वजह थी कि फिल्म पसंद की गई। 9.25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 29 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram

कभी वॉचमैन-वेटर हुआ करते थे ये 7 CELEBS, आखिरी नाम देख लगेगा झटका

कौन है यह नई खूबसूरत हीरोइन, जो 2025 में लेगी बॉलीवुड में एंट्री

रॉयल हाउस से कम नहीं हैं Ajay Devgan का 60Cr का बंगला, देखें PHOTOS

दुल्हन आलिया का बोल्ड लुक तो सहेलियों ने लहंगा-साड़ी में लूटी महफिल