पुलिस की नौकरी छोड़ बने एक्टर,भुतहा हवेली ने बदली किस्मत लाइफ
Bollywood Mar 19 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Rajendra Kumar
Hindi
राजेंद्र कुमार ने की नई शुरुआत
राजेंद्र कुमार हैं ने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी।
Image credits: Rajendra Kumar
Hindi
कैमियो रोल से बटोरी सुर्खियां
राजेंद्र कुमार ने करियर के शुरुआती दौर में बहुत छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई थी। फिल्मों में लीड रोल के लिए उन्हें लंबा इंतज़ार करना पड़ा था।
Image credits: Rajendra Kumar
Hindi
राजेंद्र कुमार की बड़ी फैन फॉलोइंग
राजेंद्र कुमार को जब लीड एक्टर के तौर पर मौका मिला तो उनके फैंस की बहुत तेजी से तादाद बढ़ी थी।
Image credits: Rajendra Kumar
Hindi
ज्यादातर फिल्में मनाती थीं सिल्वर जुबली
राजेंद्र कुमार की फिल्में अक्सर सिनेमाघरों में 25 से 50 सप्ताह तक चलती थीं, जिसकी वजह से उनका नाम 'जुबली कुमार' हो गया था ।
Image credits: Rajendra Kumar
Hindi
राजेश खन्ना ने बेची भुतहा हवेली
राजेश खन्ना अपने बंग्ला को बेहद भाग्यशाली मानते थे। लेकिन मुश्किल वक्त में अक्षय कुमार के ससुर ने ये हवेली राजेंद्र कुमार को बेच दी थी।
Image credits: Rajendra Kumar
Hindi
राजेंद्र कुमार के बेहद लकी साबित हुई हवेली
इस हवेली को हॉंटेड कहा जाता था। इसे खऱीदने के बाद राजेंद्र कुमार की किस्मत ही पलट गई। वहीं इसे बेचने के बाद राजेश खन्ना एक बार फिर सफलता की सीढ़िया चढ़ने लगे थे।
Image credits: social media
Hindi
Rajendra Kumar के पास नहीं था कोई ठिकाना
राज कपूर के साथ दो फिल्में साइन करने के बाद राजेंद्र कुमार ने यह बंगला खरीदा था। इससे पहले वे शेल्टर हाउस में सोते थे। इसके लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ती थी।