इस मूवी ने दिया था पहला सुपरस्टार, दिल दहलाती है कहानी, Oscar भी गई!
Bollywood Dec 30 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
58 साल पहले रिलीज हुई वो शानदार फिल्म
30 दिसंबर 1966 को रिलीज हुई फिल्म 'आखिरी ख़त' की रिलीज को 58 साल हो गए है। यह ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी आपको झकझोर कर रख देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
राजेश खन्ना की डेब्यू फिल्म थी 'आखिरी ख़त्म'
'आखिरी ख़त' से राजेश खन्ना ने बतौर लीड हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। आगे चलकर राजेश खन्ना बॉलीवुड ही नहीं, भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार के रूप में फेमस हुए।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है 'आखिरी ख़त' की कहानी?
गोविंद (राजेश खन्ना) को कुल्लू में छुट्टियों के दौरान लाजो (इंद्राणी मुखर्जी) से प्यार हो जाता है। दोनों गुपचुप मंदिर में शादी करते हैं और गोविंद आगे की पढ़ाई को शहर चला जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
कहानी में आते हैं कई शॉकिंग ट्विस्ट
लाजो की प्रेग्नेंसी का पता चलता है, जिसके बाद उसे उसकी सौतेली मां 500 रु. में बेच देती है और उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। बाद में लाजो एक बेटे बंटू को जन्म देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अपने पति से मिल पाती है लाजो?
लाजो अपने पति गोविंद को ढूंढने मुंबई जाती है। लेकिन एक दिन वहां उसकी मौत हो जाती है। बंटू का आगे क्या होता है, कैसे वह अपने पिता तक पहुंच पाता है? यह आपका दिल दहला देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
भारत की ओर से ऑस्कर भेजी गई थी 'आखिरी ख़त'
'आखिरी ख़त' भारत की ओर से बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजी गई थी। लेकिन इसे नॉमिनेशन नहीं मिल पाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
'आखिरी ख़त' के तीन रीमेक बन चुके
चेतन आनंद निर्देशित 'आखिरी ख़त' के तीन रीमेक बन चुके हैं। तमिल में यह Poonthalir (1979), तेलुगु में Chinnari Chitti Babu (1981) और तुर्किश में Garip Kuş (1974) नाम से बनी।