Hindi

इस मूवी ने दिया था पहला सुपरस्टार, दिल दहलाती है कहानी, Oscar भी गई!

Hindi

58 साल पहले रिलीज हुई वो शानदार फिल्म

30 दिसंबर 1966 को रिलीज हुई फिल्म 'आखिरी ख़त' की रिलीज को 58 साल हो गए है। यह ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी आपको झकझोर कर रख देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

राजेश खन्ना की डेब्यू फिल्म थी 'आखिरी ख़त्म'

'आखिरी ख़त' से राजेश खन्ना ने बतौर लीड हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। आगे चलकर राजेश खन्ना बॉलीवुड ही नहीं, भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार के रूप में फेमस हुए।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है 'आखिरी ख़त' की कहानी?

गोविंद (राजेश खन्ना) को कुल्लू में छुट्टियों के दौरान लाजो (इंद्राणी मुखर्जी) से प्यार हो जाता है। दोनों गुपचुप मंदिर में शादी करते हैं और गोविंद आगे की पढ़ाई को शहर चला जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कहानी में आते हैं कई शॉकिंग ट्विस्ट

लाजो की प्रेग्नेंसी का पता चलता है, जिसके बाद उसे उसकी सौतेली मां 500 रु. में बेच देती है और उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। बाद में लाजो एक बेटे बंटू को जन्म देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या अपने पति से मिल पाती है लाजो?

लाजो अपने पति गोविंद को ढूंढने मुंबई जाती है। लेकिन एक दिन वहां उसकी मौत हो जाती है। बंटू का आगे क्या होता है, कैसे वह अपने पिता तक पहुंच पाता है? यह आपका दिल दहला देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत की ओर से ऑस्कर भेजी गई थी 'आखिरी ख़त'

'आखिरी ख़त' भारत की ओर से बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजी गई थी। लेकिन इसे नॉमिनेशन नहीं मिल पाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'आखिरी ख़त' के तीन रीमेक बन चुके

चेतन आनंद निर्देशित 'आखिरी ख़त' के तीन रीमेक बन चुके हैं। तमिल में यह Poonthalir (1979), तेलुगु में Chinnari Chitti Babu (1981) और तुर्किश में Garip Kuş (1974) नाम से बनी।

Image credits: Social Media

2025 में इन 16 फिल्मों में होगा महाक्लैश, सबसे पहले भिड़ेंगे ये 2 STAR

वो 10 अपकमिंग फ़िल्में, जो 2025 में बदल सकती हैं बॉक्स ऑफिस का गेम!

पुष्पा 2 नहीं ये है 2024 की ब्लॉक बस्टर मूवी, बजट से 45 गुना की कमाई

वो हीरोइन जिसने दिए 30 KISS, फिर भी मनहूस बन गई ये मूवी, छोड़ा बॉलीवुड