फिल्म में मसाला भरने के लिए अक्सर किसिंग सीन डाले जाते हैं। हालांकि, कभी-कभी इसमें अति भी कर दी जाती है। इससे फिल्म की स्टोरी कहीं गुम हो जाती है।
3जी - ए किलर कनेक्शन ( 3G - A Killer Connection), 2013 की इस फिल्म में नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान ने लीड रोल में थे।
3G - A Killer Connection एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें नील नितिन और सपना पर 30 इंटेंस किस सीन पिक्चराइज किए गए थे।
3 जी मूवी में खूब गरमागरम सीन थे, बावजूद इसके ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। यह भारत की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में से एक है।
फिल्म 3जी ने 30 किस की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं। इसने मर्डर मूवी के किस का रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच मर्डर मूवी में 20 चुंबन थे।
3जी फिल्म 15 मार्च 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे क्रिटिक्स ने नेगेटिव मार्किंग दी थी। रॉटेन टोमाटोज़ पर 3जी की रेटिंग 12% है
IMDb ने इस मूवी को 10 में से 3.6 नंबर दिए थे। जिससे इसकी मार्केटिंग पर बुरा असर पड़ा था।
3G को 13 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया था। फिल्म की नेट कमाई केवल 5.48 करोड़ थी। वर्ल्डवाइड कमाई महज 7.45 करोड़ रुपए कमाए थे।
3जी फ्लॉप होने के बाद से जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान ने बॉलीवुड छोड़ दिया, वे अदर लैंग्वेज की मूवी की तरफ मुड़ गईं थीं।
सोनल चौहन ने तीन साल बाद जेपी दत्ता की फिल्म पलटन से बॉलीवुड में वापसी की थी।