Hindi

वो हीरोइन जिसने दिए 30 KISS, फिर भी मनहूस बन गई ये मूवी, छोड़ा बॉलीवुड

Hindi

बोल्डनेस दिखाने के चक्कर में विषय से भटकती फिल्में

फिल्म में मसाला भरने के लिए अक्सर किसिंग सीन डाले जाते हैं। हालांकि, कभी-कभी इसमें अति भी कर दी जाती है। इससे फिल्म की स्टोरी कहीं गुम हो जाती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

3जी मूवी भी भटक गई स्क्रिप्ट से

3जी - ए किलर कनेक्शन ( 3G - A Killer Connection), 2013 की इस फिल्म में नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान ने लीड रोल में थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ठूंस-ठूंस कर भरे गए किस सीन

3G - A Killer Connection एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें नील नितिन और सपना पर 30 इंटेंस किस सीन पिक्चराइज किए गए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

3 जी मूवी को हिट नहीं करा पाए बेडरूम सीन

3 जी मूवी में खूब गरमागरम सीन थे, बावजूद इसके ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। यह भारत की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में से एक है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मर्डर का तोड़ा रिकॉर्ड

फिल्म 3जी ने 30 किस की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं। इसने मर्डर मूवी के किस का रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच मर्डर मूवी में 20 चुंबन थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

3जी क्यों बनी सबसे खराब फिल्म ?

3जी फिल्म 15 मार्च 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे क्रिटिक्स ने नेगेटिव मार्किंग दी थी। रॉटेन टोमाटोज़ पर 3जी की रेटिंग 12% है

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

IMDb ने दी खराब रेटिंग

IMDb ने इस मूवी को 10 में से 3.6 नंबर दिए थे। जिससे इसकी मार्केटिंग पर बुरा असर पड़ा था। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

50 फीसदी से ज्यादा का नुकसान

3G को 13 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया था। फिल्म की नेट कमाई केवल 5.48 करोड़ थी। वर्ल्डवाइड कमाई महज 7.45 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सोनल चौहान ने की बॉलीवुड मूवी से तौबा

3जी फ्लॉप होने के बाद से जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान ने बॉलीवुड छोड़ दिया, वे अदर लैंग्वेज की मूवी की तरफ मुड़ गईं थीं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

3 साल बाद की मायानगरी में वापसी

सोनल चौहन ने तीन साल बाद जेपी दत्ता की फिल्म पलटन से बॉलीवुड में वापसी की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA

वो सुपरस्टार जो एक बार में खा जाता था 30 रोटियां, पर क्यों?

35 साल पहले 1 करोड़ में बनी वो फिल्म, जिसने की 500 करोड़+ की कमाई!

सुहागरात पर ट्विंकल खन्ना की असलियत जान उड़े थे अक्षय कुमार के होश!

Twinkle की मां को था अक्षय के Gay होने का शक, शादी के लिए रखी थी शर्त!